featured देश

शपथ लेने से पहले राजघाट पहुंचे कोविंद, बापू को दी श्रद्धांजलि

president, swearing ceremony, ramnath kovind, rajghat

24 जुलाई को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल समाप्त हो गया है। इसके साथ ही अब देश को अपना नया राष्ट्रपति भी मिल गया है। रामनाथ कोविंद 25 जुलाई को देश के 14वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने वाले हैं। वह प्रधानमंत्री, प्रणब मुखर्जी और चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया की मौजूदगी में देश के राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने वाले हैं। शपथ ग्रहण समारोह से पहले रामनाथ कोविंद राजघाट पहुंचे। राजघाट पहुंचने के बाद उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की है।

president, swearing ceremony, ramnath kovind, rajghat
ramnath kovind go to rajghat

राजघाट में श्रद्धांजलि अर्पित करते वक्त उनके साथ उनकी पत्नी भी मौजूद थी। वह राष्ट्रपति की शपथ लेने से पहले राजघाट में पहुंचे हैं। रामनाथ कोविंद के शपथ ग्रहण समारोह में कई सारे दिग्गज भी शामिल होने वाले हैं, शपथ ग्रहण समारोह का साक्षी बनने के लिए इसमें देश के तमाम राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होने वाले हैं। रामनाथ कोविंद के लिए कार्यक्रम सुबह 10 बजे शुरू हो जाएगा और यह करीब सवा दो बजे तक खत्म होगा।

जानकारी के अनुसार नए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपना कार्यभार संभालने के बाद अपनी पहली यात्रा जम्मू कश्मीर में कर सकते हैं। सोमवार 24 जुलाई को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल खत्म हो गया है। ऐसे में उन्होंने आखिरी बार देश को संबोधित भी किया है। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने समाज में बहस होना जरूरी है लेकिन इसमें हिंसा होने नहीं होने की बात कही है। अपने संबोधन के दौरान जहां जलवायु परिवर्तन के हो रहे नुकसान के बारे में भी बताया। उन्होंने बढ़ते प्रदूषण को लेकर चिंता जताई है। इस समस्या के निपटने के लिए उन्होंने सभी को साथ में मिलकर काम करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा है कि हमें अपने जन संवाद को शारीरिक तथा मौखिक सभी तरह की हिंसा से मुक्त होने की जरूरत है।

Related posts

ट्रंप क्यों चाहते हैं अमरिका में सर्वोच्च अदालत का जज बने एक भारतीय?

Mamta Gautam

नोटबंदी के बाद जमा राशि में 3-4 लाख करोड़ का कालाधन

Rahul srivastava

सीएम योगी करेंगे आज यूपी जलवायु परिवर्तन सम्मेलन का शुभारंभ, जानिए किन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

Neetu Rajbhar