Breaking News featured पंजाब राज्य

मंत्री पद संभालने से पहले कैप्टन ने सीएम आवास पर दी सभी को टी पार्टी

24 5 मंत्री पद संभालने से पहले कैप्टन ने सीएम आवास पर दी सभी को टी पार्टी

चंडीगढ़। पंजाब में कैबिनेट विस्तार के बाद चुने गए सभी मंत्रियों को उनके पद दे दिए गए हैं। वहीं काम शुरू करने से पहले सीएम अमरिंदर सिंह ने चुने गए सभी 9 मंत्रियों को अपने आवास पर टी पार्टी दी। सीएम ने सभी मंत्रियों को परिवार समेत न्योता भेजा। इस दौरान सीएम ने सभी से सामूहिक और व्यक्तिगत रूप से भी मुलाकात की और उन्हें टिप्स भी दिए। पार्टी के दौरान फूड एंड सप्लाई का कार्यभार संभालने जा रहे मंत्री भरत भूषण आशु और पीडब्ल्यूडी मंत्री विजय इंदर सिंगला ही अपने दफ्तर में बैठे। 24 5 मंत्री पद संभालने से पहले कैप्टन ने सीएम आवास पर दी सभी को टी पार्टी

सीएम ने चुने गए सभी नौ मंत्रियों को पहले कामकाजी वाले दिन टी-पार्टी का न्योता दिया। महत्वपूर्ण बात ये रही कि मुख्यमंत्री ने सभी को परिवार समेत बुलाया था। तय समय पर सभी मंत्रियों को सीएम आवास पर बुलाया गया। जबकि इससे पहले सुबह करीब 10 बजे भरत भूषण आशु अपने दफ्तर पहुंचे और उन्होंने भगवान शंकर के मंत्र का जाप कर अपनी जिम्मेदारी संभाली।आशु मात्र कुछेक मिनट ही अपने दफ्तर में रहे और उसके बाद मुख्यमंत्री के आवास के लिए निकल पड़े।

कैप्टन ने पहले सभी लोगों के साथ एक साथ मुलाकात की और उसके बाद अलग-अलग सभी मंत्रियों से बात की। चूंकि सभी पहली बार मंत्री बने हैं इसलिए कैप्टन ने उनके टिप्स के साथ-साथ कांग्र्रेस और मैनीफेस्टों के एजेंडे पर काम करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान कैप्टन ने ‘भ्रष्टाचार मुक्त’ प्रशासन पर सबसे ज्यादा जोर दिया। सूत्र बताते हैं कि कैप्टन इस लिए भी भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन पर जोर दिया क्योंकि कांग्र्रेस सरकार के पहले ही साल में एक मंत्री पर भ्रष्टाचार पर आरोप लगा था।

 

Related posts

तमिलनाडू में पीएम मोदी के खिलाफ प्रदर्शन, एम. करुणानिधि ने काले कपड़े पहनकर किया विरोध

rituraj

अमृता राव नहीं करना चाहती थीं किसिंग सीन की फिल्म, ठुकराया यशराज बैनर का ऑफर

mahesh yadav

गैंगस्टर विकास दुबे के भाई ने किया सरेंडर, घोषित था इतना इनाम

Shagun Kochhar