featured Breaking News यूपी

विधानसभा चुनावों के नतीजों से पहले अखिलेश ने बुलाई कैबिनेट की बैठक

akhliesh yadav 1 विधानसभा चुनावों के नतीजों से पहले अखिलेश ने बुलाई कैबिनेट की बैठक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के नतीजे आने में अब कुछ ही घंटों का समय बचा हुआ है। प्रदेश के तमाम राजनेता अपनी-अपनी पार्टियों की जीत का दावा कर रहे हैं। कोई एग्जिट पोल को सही ठहरा रहा है तो कोई इसका विरोध करने में लगा हुआ है। राजनैतिक गर्मा-गर्मी के बीच अखिलेश यादव आज कैबिनेट की मीटिंग बुलाई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में अखिलेश कल आने वाले परिणामों पर चर्चा कर सकते हैं। सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक अखिलेश कैबिनेट की बैठक में हार और जीत के बारे में बात करेंगे।

akhliesh yadav 1 विधानसभा चुनावों के नतीजों से पहले अखिलेश ने बुलाई कैबिनेट की बैठक

यह बैठक आज शाम 5 बजे से अखिलेश के लखनऊ आवास पर होगी। इस बैठक में कई दिग्गज नेताओं के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है।

बुआ से मिलाएंगे हाथ

गुरूवार को एग्जिट पोल के समय एक समाचार चैनल को दिए गए साक्षात्कार में कहा था कि अगर उन्हें विधानसभा चुनावों में पूर्ण बहुमत हासिल नहीं होता है तो वो बसपा से हाथ मिला सकते हैं।

azam khan विधानसभा चुनावों के नतीजों से पहले अखिलेश ने बुलाई कैबिनेट की बैठक

 

आजम खान ने दिया बड़ा बयान

गुरूवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए आजम खान ने कहा समाजवादी पार्टी हार के सपा को हराने वालों को जनता को हिसाब देना होगा।

मुलायम ने किया जीत का दावा

विधानसभा चुनाव के मतदान खत्म होने के बाद मुलायम ने जो दावा किया है उसे सुनकर तो यही लगता है कि अब उनकी नाराजगी खत्म हो गई है। उत्तर प्रदेश विधानसभा में सपा-कांग्रेस गठबंधन के पक्ष में बहुमत आने का भरोसा जताते हुए सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने गुरूवार को कहा कि गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलेगा। सपा की जीत का दावा करते हुए मुलायम ने कहा कि अखिलेश ही दोबारा मुख्यमंत्री बनेंगे।

उत्तर प्रदेश में सपा-कांग्रेस गठबंधन, भाजपा और बसपा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला बताया जा रहा है। 11 फरवरी से शुरू होकर 8 मार्च तक सात चरणों में उत्तर प्रदेश में मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई है। 11 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे।

Related posts

भारत ने दाल आयात को मोजाम्बिक से किया करार

bharatkhabar

अफगानिस्तान के एक स्कूल में विस्फोट अब तक 16 लोगों की मौत, 24 हुए घायल

Rahul

योगी सरकार के 4.5 साल के रिपोर्ट कार्ड पर विपक्ष ‘लाल’, प्रियंका गांधी बोलीं- फिर झूठ, झूठ और सिर्फ झूठ…

Saurabh