featured देश

फोरेंसिक जांच में हुई पुष्टि, बीजेपी नेता ले जा रहे थे बीफ

beef, confirmed test, carried bjp leader, maharasht, nagpur, gau rakshak

इन दिनों देश में गौ रक्षा के लिए हिंसा का माहौल देखा जा रहा है। आए दिन कोई ना कोई नया मामला गौरक्षा से जुड़ा हुआ सामने आ रहा है। ऐसे में महाराष्ट्र के नागपुर में अपने आप को गौरक्षक बताने वाले लोगों ने बीजेपी नेता सलीम शाह को बीफ ले जाने के शक में बुरी तरह से पीटा था। लेकिन नागपुर फोरेंसिक लैब ने यह पुष्टी करते हुए कहा है कि बीजेपी नेता से पास से जो मीट बरामद हुआ है वो असल में बीफ ही था। वही मामला सामने आने के बाद शाह को पार्टी से बर्खास्त कर दिया गया है।

beef, confirmed test, carried bjp leader, maharasht, nagpur, gau rakshak
bjp leader carried beef

बीजेपी नेता सलीम शाह बीते बुधवार को अपने स्कूटर से 15 किलो बीफ लेकर जा रहे थे। लेकिन गौरक्षकों को इस बात की भनक लग गई जिसके बाद गौरक्षकों ने उन्हें घेर लिया। स्कूटर सवार शाह को घेरने के बाद गौरक्षकों ने उन्हें बहुत पीटा। ऐसे में मौके पर पहुंची पुलिस ने जैते तैसे शाह को भीड़ के चंगुल से बचाया और जो मांस उनके पास से मिला था उसे जांच के लिए भेज दिया। लेकिन जांच के बाद पता लगा है कि उनके पास असल में बीफ ही था।

वही वह पार्टी से बीते 12 सालों से जुड़े हुए हैं। हालांकि मामला सामने आने के बाद शाह को पार्टी से निष्काशित कर दिया गया है। जांच के दौरान पता लगा है कि उनके पास 15 किलो बीफ पाया गया है। वही इस घटना के बाद नागपुर देहात एसपी ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने और हिंसा भड़काने पर चेतावनी जारी की थी। गौरतलब करने वाली बात है कि पीएम मोदी द्वारा बार बार समझाने के बाद भी देश में कई जगह पर गौ रक्षा के नाम पर हिंसा हो रही है।

Related posts

संभलः गन्ना मंत्री ने सपा पर लगाया संगीन आरोप, कोरोना से हुई मौतों का ठहराया दोषी

Shailendra Singh

बिहार: विकास की समीक्षा करने पहुंचे सीएम, काफिले पर हुआ पथराव

Breaking News

कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए महाराष्ट्र तैयार, इस महीने 2 करोड़ लोगों को लगेगी वैक्सीन

Rahul