featured देश

गुजरात में बारिश का कहर जारी,बारिश और बाढ को देखते हुए पीएम मोदी का गुजरात दौरा रद्ध

गुजरात में बारिश का कहर जारी,बारिश और बाढ को देखते हुए पीएम मोदी का गुजरात दौरा रद्ध

नई दिल्ली: गुजरात में भारी बारिस ने अपना कहर बरपाया हुआ है । भारी बारिश की वजह से गुजरात के 32 जिलों में आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इन जिलों में सड़कों पर पानी जमा हो गया है और पानी घरों में भी घुस रहा है। वहीं गुजरात में बाढ़ और बारिश से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 30 तक पहुंच गया है।

02 75 गुजरात में बारिश का कहर जारी,बारिश और बाढ को देखते हुए पीएम मोदी का गुजरात दौरा रद्ध

भारी बारिश को लेकर 21 राज्यों में अलर्ट जारी,एनडीआरएफ की 100 टीमों को किया गया तैनात

 

पीएम मोदी का गुजरात दौरा रद्ध

इस बीच खबर आई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मौसम के मिजाज और भारी बारिश को देखते हुए अपना गुजरात दौरा रद्द कर दिया है। बता दें प्रधानमंत्री 20 जुलाई को वलसाड, जूनागढ़ और गांधीनगर के दौरे पर जाने वाले थे पर भारी बारिश और बाढ को देखते हुए उनका दौरा रद्ध कर दिया गया है।

मानसून सत्र में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने में जुटी कांग्रेस!

 

वहीं गुजरात का गीर सोमनाथ बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है, गीर सोमनाथ में पिछले 24 घंटे में 496 मिलिमीटर बारीश हुई है। इसके अलावा भारिश बारिश और बाढ को देखते हुए स्कूल और कॉलेजों की छुट्टी कर दी गई है।

 

मौसम विभाग के मुताबिक गुजरात के 33 में से 32 जिले फिलहाल तेज बारिश की चपेट में हैं। वहीं 32 जिलों में से 7 जिले बाढ़ प्रभावित जिले हैं,मौसम विभाग ने कल भी गुजरात में भारि बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। बता दें भारी बारिश और बाढ को देखते हुए राज्य में एनडीआरएफ की 15 टीमों को राहत और बचाव में लगाया गया है।

 

ऋतु राज

Related posts

सावन के तीसरे सोमवार पर भी शिवभक्तों पर योगी सरकार ने कराई पुष्पवर्षा

Rahul

चीन की कमर तोड़ने के लिए भारत ने एलएसी पर तैनात की मिशाइल..

Mamta Gautam

मिशन 2022: भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री से मिले एके शर्मा, इन मुद्दों पर हुई चर्चा   

Shailendra Singh