Breaking News उत्तराखंड

बीट वाचर को गोलियों से भूना, वन कर्मियों ने अंतिम संस्कार के समय दी सलामी

crime dead body बीट वाचर को गोलियों से भूना, वन कर्मियों ने अंतिम संस्कार के समय दी सलामी

बाजपुर। तस्करों की बंदूक का शिकार होने के बाद कितना गम और गुस्सा होता है इसका उदाहरण तब देखने को मिला जब एक बीट वाचर को तस्करों ने गोलियों से भून दिया और उसकी मौत हो गई। बीट वॉचर बहादुर सिंह चौहान की गांव बरहैनी में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

वहीं तस्करों की गोलियों से घायल हुए एक और संविदा बीट वॉचर महेंद्र सिंह के इलाज का खर्च वन विभाग देगा इसके साथ ही तराई केंद्रीय वन प्रभाग के कर्मचारी मृत और घायल की मदद के लिए एक दिन का वेतन देंगे। विभागीय अधिकारी पश्चिमी वृत्त के कर्मचारियों से भी एक दिन का वेतन देने का आग्रह करेंगे।

वन कर्मियों ने उन्हें सलामी देते हुए बहादुर बताया, मृतक वाचर के बड़े बेटे विरेंद्र सिंह ने चिता को मुख्गानि दी। इस दौरान डिवीजन से डीएफओ आरके सिंह, एसडीओ नवीन पंत, एसडीओ उमेश तिवारी, बरहैनी वन क्षेत्र अधिकारी रूपनारायण गौतम, वन क्षेत्राधिकारी नैनीताल नवीन पंवार, रेंजर हल्द्वानी सावित्री गिरी, हेमचंद्र नेगी, गोपाल कृष्ण कपिल, वन दरोगा हर्ष मेवाड़ी, वन दरोगा दीपक नेगी, वनरक्षक जयप्रकाश यादव, वनरक्षक पूरन, वन दरोगा शेर सिंह बोरा, वन आरक्षी मोहन पांडे, वन आरक्षी अशोक टम्टा, वन दरोगा लक्ष्मण दत्त जोशी, वन दरोगा डूंगर सिंह जीना, वन आरक्षी संदीप सूटा, वन दरोगा राजेश खन्ना, नैनीताल डिवीजन रेंजर महेश जोशी, लक्ष्मण सिंह, चंदन अधिकारी आदि मौजूद थे।

Related posts

रिश्वतखोरी में कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय का अधिकारी गिरफ्तार

bharatkhabar

जिम्बाब्वे दौरे के लिए बांगर बने भारत के मुख्य कोच

bharatkhabar

मिलम ग्लेशियर के बेस कैंप में फंसे चार सौ से अधिक पर्यटक

Pradeep sharma