खेल

ind vs sri lanka: श्रीलंका को भारत ने दिया पहला झटका, सामने 550 का लक्ष्य

bcci, virat kohli, job, Gall test match, sri lanka, india, Mohamed Shami

नई दिल्ली। भारत और श्री लंका के बीच गॉल टेस्ट मैच में चौथे दिन का मैच लगातार जारी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने श्रीलंका को 550 रनों का लक्ष्य दिया है। जिसमें श्रीलंका ने अपनी पारी में 29 रन बना लिए हैंष लेकिन इसी बीच श्रीलंका को भारत की और से एक विकेट का झटका भी झेलना पड़ा।

bcci, virat kohli, job, Gall test match, sri lanka, india, Mohamed Shami
Gall test match

बता दें कि मोहम्मद शमी ने उपुल थरंगा (10) को बोल्ड कर श्रीलंका को पहला झटका दिया। इससे दो गेंद पहले ही शमी की गेंद पर थरंगा का विराट कोहली ने दूसरी स्लिप में कैच छोड़ दिया था, लेकिन थरंगा इस जीवनदान का कोई फायदा नहीं उठा सके। इससे पहले, भारत ने दूसरी पारी में 3 विकेट पर 239 रन बनाकर पारी घोषित की। इस तरह भारत की कुल बढ़त 549 रनों की हुई। श्रीलंका को जीत के लिए चौथी पारी में 550 रनों का लक्ष्य मिला है, जबकि उसके पास केवल 10 बल्लेबाज हैं। असेला गुणारत्ने अंगूठे की चोट के कारण इस मैच के साथ ही पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं।

वहीं इससे पहले, तेजी से खेलते विराट कोहली ने दूसरे दिन की शुरुआत में ही अपने टेस्ट करियर का 17वां शतक पूरा कर लिया। कोहली और रहाणे के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। कोहली 103 और रहाणे 23 रन बनाकर नाबाद रहे। भारतीय पारी की तेजी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अंतिम 10 ओवरों में भारत ने 64 रन बनाए। श्रीलंका को दूसरी पारी में पहली सफलता दिलरुवान परेरा ने दिलाई। उन्होंने पिछली पारी के शतकवीर शिखर धवन (14) को डी सिल्वा (अतिरिक्त खिलाड़ी) के हाथों कैच करवाया। दूसरे विकेट के रूप में पिछली पारी के शतकवीर पुजारा (15) लाहिरू कुमारा का शिकार बने। गुणाथिलाका ने उनका शानदार कैच लिया। तीसरे दिन खेल खत्म होने के आखिरी क्षण में भारतीय ओपनर बल्लेबाज अभिनव मुुकुंद एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। अभिवन ने 81 रन की शानदार पारी खेली और शतक लगाने से चूक गए। विराट और उन्होंने धवन और पुजारा के जल्दी आउट होने के बाद टीम इंडिया को संभाला।

साथ ही इससे पहले, भारत के 600 रनों के जवाब में श्रीलंका ने पहली पारी में 291 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर भारत के पास 309 रनों की बढ़त है। श्रीलंका की ओर से दिलरुवान परेरा 92 रन बनाकर नाबाद लौटे। असेला गुणारत्ने अंगूठा टूटने की वजह से इस मैच में नहीं खेल सके। भारत ने श्रीलंका को फॉलोऑन नहीं दिया और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरे।

Related posts

करंट लगने से स्टेट लेवल के पहलवान की मौत

Rani Naqvi

बैडमिंटन चैंपियनशिपःभारतीय टीम के उद्यमान शटलर लक्ष्य सेन ने एकल वर्ग में खिताब जीता

mahesh yadav

महिला विश्व कप के ब्रांड एम्बेसडर बने सचिन

Anuradha Singh