featured खेल देश

IND vs WI: बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों का जलवा, फॉलोऑन की ओर बढ़ा वेस्टइंडीज

GDFGSGGF IND vs WI: बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों का जलवा, फॉलोऑन की ओर बढ़ा वेस्टइंडीज

नई दिल्ली : राजकोट में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी पकड़ बेहद मजबूत कर ली है. 9 विकेट खोकर 649 रन पर पारी घोषित करने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज के 6 विकेट महज 94 रन पर चटका दिए हैं. पहली पारी के आधार पर वेस्टइंडीज की टीम अभी 555 रन पीछे है और उन पर फॉलोऑन का खतरा मंडराने लगा है.

GDFGSGGF IND vs WI: बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों का जलवा, फॉलोऑन की ओर बढ़ा वेस्टइंडीज

दूसरे दिन स्टंप्स के समय रॉसटन चेज़ 27 और कीमो पॉल 13 रन बनाकर खेल रहे थे. भारत की ओर से अब तक मोहम्मद शमी ने दो जबकि तीनों स्पिनरों ने एक-एक विकेट लिए हैं.

वेस्टइंडीज की शुरुआत रही खराब

मोहम्मद शमी ने तीसरे ओवर की दूसरी ही गेंद पर कप्तान क्रेग ब्रेथवेट(2) को क्लीन बोल्ड कर टीम को पहली सफलता दिला दी. शमी अपनी बेहतरीन लाइन और लेंथ से विंडीज के बल्लेबाजों का खासा परेशान कर रहे थे और पांचवें की पहली गेंद पर उन्हें एक सफलता मिल गई इस बार काईरन पॉवेल(1) LBW हो कर पवेलियन लौटे. सात के कुल योग पर वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे.

टीम के स्कोर में अभी 14 रन और जुड़े ही थे कि रविचंद्रन अश्विन की टॉप स्पिन के आगे शाइ होप(10) का डिफेंस जवाब दे गया. एक बेहतरीन गेंद ऑफ स्टंप की लाइन पर टप्पा खाई और सीधी रहती हुई स्टंप को चूमती हुई विकेटकीपर के पास चली गई.

वेस्टइंडीज संकट में घिर चुका था और उसी वक्त शिमरोन हेट्मेयर(10) बेवजह रन आउट होकर पवेलियन लौट गए. प्रैक्टिस मैच में शतक लगाने वाले सुनील एम्ब्रिस(12) आक्रामक रुख अपनाने की कोशिश में थे लेकिन अंत में जडेजा ने उन्हें स्लिप में कैच करा कर 49 रन पर मेहमान टीम को पांचवां झटका दे दिया.

दिन का खेल खत्म होने से कुछ समय पहले कुलदीप यादव ने शेन डॉरिच(10) को बोल्ड कर वेस्टइंडीज को छठा झटका भी दे दिया. इसके बाद चेज़ और कीमो पॉल ने टीम को सेशन के सातवें झटके से रोका और सुरक्षित पवेलियन लौटे.

Related posts

महाराष्ट्र चुनाव में मतगणना जारी, 10 बजे तक के रुझानों के बारे में जाने

Trinath Mishra

31 अक्टूबर तक दिल्ली के सभी स्कूल बन्द : Manish Sisodia

Aditya Gupta

बर्फानी बाबा के स्वरूप में नजर आए महादेव, वैष्णव कुंभ में महाशिवरात्रि की दिखी अद्भुत छटा

Aditya Mishra