featured यूपी

कोरोना के बीच गोरखपुर में 500 से ज्यादा चमगादड़ों की हुई मौत, क्या कोई नई मुसीबत देश में दे रही दस्तक?

chamgather 1 कोरोना के बीच गोरखपुर में 500 से ज्यादा चमगादड़ों की हुई मौत, क्या कोई नई मुसीबत देश में दे रही दस्तक?

देश में कोरोना का कहर जारी है । इस बीच बीच गोरखपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। जिसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि, क्या अब देश ई मुसीबत में फंसने वाला है।

chamgather 2 कोरोना के बीच गोरखपुर में 500 से ज्यादा चमगादड़ों की हुई मौत, क्या कोई नई मुसीबत देश में दे रही दस्तक?
ये बात हम इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि यूपी के गोरखपुर में दो दिनों से लगातार बड़ी संख्या में चमगादड़ों की मौत हो रही है। और इस खबर ने लोगों के बीच सनसनी फैला दी है।

मामला खजनी रेंज के बेलघाट गांव का है। बताया जा रहा है कि यहां ध्रुव नारायाण शाही के आम के बाग में कुछ लोगों को दूर से जमीन पर कुछ काले रंग की बिखरी चीज नजर आई।

पास पहुंचने पर लोगों ने देखा कि दूर-दूर तक चमगादड़ों के शव पड़े हैं। कुछ उनकी आंखों के सामने ही जमीन पर आकर गिर रहे थे तो कुछ जमीन पर पड़े तड़प रहे थे।

अभी बेलघाट का मामला दबा भी नही था कि पड़ोस के गोला इलाके के गोपलापुर से चमगादड़ों के मरने की खबर आ गई। वहां पर यूकेलिप्टस के पेड़ों पर रह रहे करीब 250 चमगादड़ मरे मिले।

हालांकि वहां पर दो दिनों से यह सिलसिला चल रहा है। बेलघाट की घटना के बाद इसे नोटिस में लिया गया।

उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ ओपी श्रीवास्तव मरने की वजह भीषण गर्मी और पानी की कमी बता रहे हैं।

लेकिन अभी चमगादड़ों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आयी है। जिसकी वजह से कहना मुश्किल है कि, चमगादड़ों की मौंत क्यों हो रही है।

इधर चमगादड़ों की मौत के बाद लोगों में दहशत हो गई है। कई लोग घरों में कैद हो गए हैं।
लोगों ने कहा कि उन्हें डर है कि कहीं किसी वायरस के कारण तो चमगादड़ों की मौत नहीं हुई।

वहीं कुछ लोगों ने कहा कि चमगादड़ों के मरने के बाद कहीं कोई वायरस न फैल जाए।
कुछ लोगों का कहना है कि किसी अनजान वायरस से चमगादड़ों की मौत हुई है।

https://www.bharatkhabar.com/psychological-disorder-delusion-of-infidelity/
इस मामले को लेकर इलाके में तरह-तरह की बातें हो रही है क्योंकि कोरोना वायरस को लेकर पहले कई बार कहा जा चुका है कि, इसकी शुरूआत चमगादड़ों से हुई है। ऐसे में चमगादड़ों का इतनी बड़ी संख्या में मरना कई सावल खड़े करता है।

Related posts

जानिए पंजाब कैसे बना ”AAP” का दूसरा गढ़….

lucknow bureua

UP: स्वास्थ्य मंत्री ने किया इंटीग्रेटेड कोविड सेंटर का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए ये निर्देश    

Shailendra Singh

ब्रैंडेड कपड़े हो सकते हैं मंहगे, सरकार ने इंपोर्ट ड्यूटी में किया10 फीसदी का इजाफा

rituraj