featured यूपी

बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों को अभी करना होगा नए पाठ्यक्रम का इंतजार

बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों को अभी करना होगा नए पाठ्यक्रम का इंतजार

लखनऊ: एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम को बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में जोड़ने की योजना पिछले कई वर्षों से चल रही है। इस वर्ष भी इसे लागू नहीं किया जा सकेगा, नए पाठ्यक्रम के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।

नए सत्र में लागू होने की संभावना

एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम में शामिल से होने से बच्चों को कई प्रतियोगी परिक्षाओं में भारी मदद मिल सकती है। ज्यादातर परीक्षाओं में एनसीईआरटी की प्राथमिकता होती है, इसका फायदा बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों को नहीं मिल पाता है।

इस वर्ष विभागीय स्तर पर तैयारी न होने के कारण इसे नहीं जोड़ा गया है। संभावना यह लगाई जा रही है कि शैक्षिक सत्र 2022-23 में इसे लागू कर दिया जायेगा। 2018 से ही पाठ्यक्रम लागू करने की कवायद लगातार टलती आ रही है।

एक मानक पर मिलेगी शिक्षा

एनसीईआरटी को शामिल करने से शिक्षण कार्य एक ही पैमाने पर आंका जा सकेगा। इसके साथ ही छात्रों के लिए भी आगे की पढ़ाई और तैयारी आसान हो जायेगी। प्रशासन की तरफ से विभाग को निर्देश दिए गए हैं, इसमें कहा गया है कि जल्द से जल्द इस कमी को पूरा किया जाए।

Related posts

अब भारतीय सेना इसरो के 13 सैटेलाइट से रखेगी दुश्मनों पर नजर

Pradeep sharma

शोपियां में सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी

piyush shukla

अज्ञात लोगों ने बड़ी वारदात को दिया अंजाम, बस को किया अगवा

Ravi Kumar