featured यूपी

खुद को बताया दिल्ली का नामी गैंगस्टर, रंगदारी में मांगी 50 लाख की रकम, पुलिस ने ऐसे दबोचा

खुद को बताया दिल्ली का नामी गैंगस्टर, रंगदारी में मांगी 50 लाख की रकम, पुलिस ने ऐसे दबोचा

बरेलीः उत्तर प्रदेश में रंगदारी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक परिवार उस वक्त तनाव में आ गया जब उसके एक सदस्य को मोबाइल पर मैसेज आया और उस मैसेज में 50 लाख की रंगदारी मांगी गई। रंगदारी मांगने वाले युवक ने रंगदारी न देने पर युवक को जान से मारने की धमकी भी दे डाली।
फोन पर रंगदारी मांगने वाला युवक खुद को दिल्ली का एक बहुत बड़ा गैंगस्टर बता रहा था। वहीं, जब इस पूरे मामले की शिकायत युवक ने पुलिस से की, तो पुलिस ने युवक का मोबाइल सर्विलांस पर डाला। सर्विलांस मोबाइल डाले जाने के बाद रंगदारी मांगने वाले युवक का सच सामने आया, पता चला कि वह युवक बरेली का ही है और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

दरअसल, बरेली के एक जाने-माने व्यापारी अशोक गोयल अशोका फोम के मालिक हैं। उनका भतीजा नमन गोयल शहर के रामपुर गार्डन में रहता है। रंगधारी के लिए नमन के मोबाइल पर ही मैसेज आया था। बीती 2 मई की रात को उसके मोबाइल पर एक कॉल आया और कॉल में उसे 5 लाख रुपए देने की बात की। उससे कहा गया कि अगर रकम उसने नहीं दिया तो उसको जान से हाथ धो बैठना पड़ेगा। रंगदारी मांगने वाले युवक ने खुद को दिल्ली का एक नामी गैंगस्टर बताया और कहा कि पुलिस से अगर शिकायत की तो उसके लिए ठीक नहीं होगा।
धमकाने वाले युवक ने रंगदारी की रकम भेजने के लिए अपना अकाउंट नंबर भी भेजा और जब उसे रकम नहीं मिली तो उसने तमंचे की फोटो खींचकर उसके मोबाइल पर भेजी। उसके बाद गूगल पे पर 50 लाख रुपए भेजने को कहा।

परेशान युवक ने यह बात अपने परिवार को बताइए और पीड़ित परिवार ने एसएसपी से गुहार लगाई। पुलिस ने टीम बनाकर कॉल करने वाले को खोज निकाला।
पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले युवक का मोबाइल सर्विलांस पर लगाया जिसके बाद पता चला कि वह दिल्ली का नहीं बल्कि बरेली के ही शास्त्री नगर में रहने वाला शिवम सिंह है। पुलिस ने शिवम को शहर के पुरानी जेल के पास से दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक उसके पास दो तमंचे और कारतूस भी है। वहीं, आरोपी युवक ने नमन गोयल को कॉल करके रंगदारी मारने के बाद भी पुलिस के सामने कबूल कर ली है।

कोई पुलिस ने पूछताछ के दौरान आरोपी की हिस्ट्री खंगाली तो पता चला कि दिल्ली में वह पहले भी छेड़छाड़ के आरोप में जेल में बंद रह चुका है। आरोपी शिवम ने कबूला कि वह रंगदारी मांग कर ऐश की जिंदगी जीना चाहता है।

Related posts

देख ना सकें ‘लखनऊ का मणिकर्णिका’, प्रशासन ने किया ये काम

sushil kumar

Aaj Ka Rashifal : शनिवार का दिन आपके लिए खास, जानें आज किन राशियों की चमकेगी किस्मत

Rahul

उप्रः फतेहपुर में इंजेक्शन लगने से मरीजों की बिगड़ी हालत

mahesh yadav