featured यूपी

बरेली सर्राफा व्यापारियों का सराहनीय कदम, बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लिया बंदी फैसला

बरेली सर्राफा व्यापारियों का सराहनीय कदम, बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लिया बंदी फैसला

बरेली: प्रदेशभर में कोरोना वायरस लगातार कोहराम मचा रहा है। इसका असर बरेली जिले में भी देखने को मिल रहा है। यहां भी संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसी क्रम में बरेली सर्राफा बाजार की तरफ से एक सराहनीय कदम उठाया गया।

सोमवार से बुधवार बंद रहेगा बाजार

रविवार को प्रदेश सरकार की तरफ से पहले ही लॉकडाउन लगाया जा चुका था। इसके बाद बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बरेली सर्राफा बाजार ने और एक कदम आगे का निर्णय लिया है। पूरे बाजार को सोमवार से बुधवार तक बंद रखने का फैसला किया गया है।

बरेली सर्राफा अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। ऐसे में सर्राफा बाजार को बंद रखने का फैसला सभी ने मिलकर लिया। हम सरकार के कदम का स्वागत करते हैं और आम लोगों से भी लगातार घर पर रहने की अपील कर रहे हैं।

सबकी सहमति से लिया गया फैसला

लॉकडाउन के समय पिछले वर्ष व्यापार पर बड़ा असर पड़ा था, इस बार स्थिति थोड़ी सी सुधरती हुई दिखाई दे रही थी लेकिन एक बार फिर माहौल वैसा ही बनता जा रहा है। ऐसे में बाजार को बंद करने का निर्णय व्यापारियों के लिए आसान नहीं था, लेकिन सभी की सहमति के बाद यह फैसला लिया गया।

इस दौरान महानगर सर्राफा अध्यक्ष संदीप अग्रवाल, महामंत्री दिनेश अग्रवाल, महामंत्री संदीप अग्रवाल जैसे अन्य लोग मौजूद रहे। सभी ने बढ़ते प्रकोप को कम करने के उद्देश्य से सोमवार से बुधवार के बीच पूरी तरह से बाजार में बंदी रखने का निर्णय लिया।

Related posts

खींचिए यूपी की धरोहरों की खूबसूरत तस्वीरें, योगी सरकार देगी पुरस्कार

Nitin Gupta

प्रजापति समाज की सबने की अनदेखी, कांग्रेस देगी साथ: अजय लल्लू

Aditya Mishra

सपा नेता आजम खान से CBI कोर्ट में होगी पूछताछ, जानिए क्या है मामला

Aditya Mishra