featured यूपी

बरेली: बैंक से जुड़े काम जल्‍दी निपटा लें, इतने दिन रहेंगे बंद

बरेली: बैंक से जुड़े काम जल्‍दी निपटा लें, इतने दिन रहेंगे बंद

बरेली: अगर आपको बैंक में कोई काम कराना है और आप सोच रहे हैं कि करा लेंगे तो थोड़ा जल्‍दी करा लीजिए, क्‍योंकि इस महीने में बैंक नौ दिन बंद रहेंगे।

असल में, वित्तीय वर्ष के समापन माह में बैंक नौ दिन बंद रहने वाले हैं। इसमें त्योहार, बैंककर्मियों की हड़ताल और शनिवार-रविवार शामिल हैं। यानी 13 मार्च से लगातार चार दिन तो 27 मार्च से लगातार तीन दिन बैंक बंद रहेंगे।

बैंककर्मियों की हो सकती है हड़ताल   

ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई काम कराना है तो वो नहीं हो पाएगा, लेकिन बैंक की डिजिटल सेवाओं पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक एमएम प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि, मार्च महीने में महाशिवरात्रि और होली सहित कई त्योहार हैं। वहीं, बैंकों के निजीकरण को लेकर बैंककर्मियों की हड़ताल हो सकती है। बैंक संगठन हड़ताल करने का ऐलान पहले ही कर चुके हैं।

उन्‍होंने बताया कि, सामान्य माह की तरह दूसरे व चौथे शनिवार और रविवार के चलते भी बैंक बंद रहेंगे, लेकिन ये अवकाश एक-दो दिन से ज्‍यादा नहीं हैं, इसलिए बैंकिंग सेवाओं पर इसका असर नहीं पड़ेगा। वहीं, छुट्टी से पहले ही सभी एटीएम को दुरुस्त कर दिया जाएगा, जिससे आम जनता को नकदी के लिए परेशान न होना पड़े।

इन दिनों बंद रहेंगे बैंक
  • 11 मार्च- महाशिवरात्रि
  • 13 मार्च- दूसरा शनिवार
  • 14 मार्च- रविवार
  • 15 मार्च- हड़ताल
  • 16 मार्च- हड़ताल
  • 21 मार्च- रविवार
  • 27 मार्च- चौथा शनिवार
  • 28 मार्च- रविवार
  • 29 मार्च- होली

Related posts

प्रदेश के कई जिलों में मुख्यमंत्री का ताबड़तोड़ दौरा, विकास कार्यों की होगी समीक्षा

Aditya Mishra

कोर्ट की सुनवाई से पहले RSS का बयान,किसी भी कीमत पर राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए !

mahesh yadav

मकान से लाखों रुपए लूटकर फरार हुए चोर

Pradeep sharma