Breaking News featured देश

बारामुला में आतंकियों से मुठभेड़ में तीन आतंकी ढ़ेर…

बारामुला में आतंकियों से मुठभेड़

बारामुला में आतंकियों से मुठभेड़ में तीन आतंकी ढ़ेर, मुठभेड जारी
चार घंटे में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी
जम्मू। बारामुला में सुरक्षा बलों ने तीन पुलिस जवानों को शहीद करने के बाद सुरक्षाबलों ने हमलावरों की तलाश कर ली है। सुरक्षा बलों ने आतंकियों को घेर लिया और मुठभेड़ में तीन आतंकी मार गिराए हैं। करीरी में तीन जवानों के शहीद होने के बाद चार घंटों में ही आतंकियों को घेर लिया गया।
सुरक्षा बलों ने कुछ ही घंटों में लश्कर ए तोइबा के तीनों आतंकियों को घेर लिया। करीरी में आतंकी पुलिस नाका पार्टी पर हमला करके फरार हो गए थे। आतंकियों के खिलाफ सेना की 20 और 22 आरआर से आतंकियों से संपर्क हुआ और उन्हें घेर लिया गया। सुरक्षा बलों पर आतंकियों ने सेना पर फायरिंग शुरू कर दी और सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ं के दौरान दस मिनट में ही दो आतंकियोको मार गिराया है। सूत्रों के अनुुसार तीसरे आतंकी से मुठभेड़ जारी रही और सूचना है कि अभी भी रूक रूक कर फायरिंग हो रही हैं। तीसरा आतंकी भी मार गिराया गया है। संभावना है कि चैथा आतंकी भी हो चुका है। चैथे आतंकी की पुष्टि नहीं की गई है। एक आतंकी का शव सुरक्षा बलों ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने अभी एक आतंकी के मारे जाने और शव बरामद करने की पुष्टि की है और आतंकियों को सेब के बाग में ही घेरा है। सुबह भी आतंकियों ने सेब के घने बाग से नाका पार्टी पर हमला किया था। नाका कोविड 19 के दौरान लगाया गया था। फिलहाल आपरेशन जारी है और कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है। मुठभेड! जारी होने के कारण सेना आतंकियों के करीब नहीं पहुंच पाई है। पूरे क्षेत्र को घेर लिया गया है और आसपास किसी भी नागरिक को नहीं आने दिया जा रहा है। सेना की अतिरिक्त टुकड़ियों को मौके पर बुला लिया गया है। क्षेत्र में तनाव बना हुआ है। आतंकियों के पास कौन से हथियार हैं और उनसे क्या बरामद होता है। इसकी जानकारी मिलना बाकी है।

 

राजेश विद्यार्थी की रिपोर्ट

Related posts

म्यूजिक कंसर्ट के में बम धमाके से दहला मैनचेस्टर, Pm ने की हमले की निंदा

Srishti vishwakarma

योगी आदित्यनाथ ने मुस्लिम लीग को कहा वायरस, कांग्रेस को बताया संक्रमण से प्रभावित

bharatkhabar

जनता भूखमरी की कगार पर, सरकारी दावे हवा-हवाई: नरेश उत्तम

Aditya Mishra