featured देश राज्य

चतुर बनिया था बापू, कांग्रेस को बिखेरने की कही थी बात: अमित शाह

hgn चतुर बनिया था बापू, कांग्रेस को बिखेरने की कही थी बात: अमित शाह

रायपुर। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा है कि विधानसभा चुनाव में उन्हें रायपुर में 65 सीटे जीतनी हैं। वहीं कांग्रेस को आढ़े हाथों लेते हुए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस का आने वाले वक्त में क्या हाल होना है ये चतुर बनिया बापू ने पहले ही बता दिया था। इसीलिए उन्होंने पहले ही कांग्रेस को बिखेरने की बात कही थी। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जिसकी न तो अपनी कोई विचार धारा है और न ही कोई सिद्धांत है। वो महज आजादी पाने का एक जरिया है। एक ऐसा साधन जिससे आजादी पाना आसान हुआ इससे अलग कांग्रेस का अपना कोई वजूद नहीं है। इसीलिए आजादी मिलने के तुरंत बाद गांधी ने कह दिया था कि अब कांग्रेस को बिखेर देना चाहिए। ये काम माहत्मा गांधी ने नहीं किया उन्होंने सिर्फ कहा लेकिन कुछ लोग हैं जो बापू के इस कहने को पूरा कर रहे हैं और कांग्रेस को बिखेर रहे हैं। कांग्रेस के पास सरकार चलाने के लिए न तो कोई सोच है और न ही कोई सिद्धांत है।

hgn चतुर बनिया था बापू, कांग्रेस को बिखेरने की कही थी बात: अमित शाह

बता दें कि अमित शाह ने अपनी बात को यहीं खत्म नहीं किया उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस अपनी ही उलझनों में उलझा रहता है उसे ये ही नहीं पता कि उसे क्या करना चाहिए और क्या नहीं। कांग्रेस को बोलने से पहले सोचना पड़ता है कि कोई क्या सोचेगा कोई क्या बोलेगा लेकिन हमारे साथ ऐसा बिलकुल नहीं है हमें कुछ भी सोचना नहीं पड़ता क्योंकि हमें पता है कि अगर कोई देशद्रोही नारे लगाएगा तो उसे देशद्रोही ही कहा जाएगा उसे देशवासी तो नहीं कहा जाएगा। आगे शाह ने कहा कि देश में 1650 पार्टियां हैं और उनमें से सिर्फ दो पार्टियां ही ऐसी है जिनके पास अपना लोकतंत्र है। कांग्रेस के पास सिर्फ एक ही चेहरा है जो सोनिया के बाद अध्यक्ष पद संभालेगा क्योंकि सभी जानते हैं कि अगर सोनिया अपना पद छोड़ दे तो उनकी जगह सिर्फ राहुल ले सकते हैं और कोई नहीं। लेकिन बीजेपी के साथ ऐसा नहीं है उसमें पद छोड़ने के बाद कोई नहीं जानता कि अगला अध्यक्ष कौन होगा।

इस वक्त अमित शाह तीन दिन के दौरे पर है। वहां अमित शाह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि साल 2018 में होने वाले विधानसभा चुनाव में 90 सीटें प्राप्त करने में अपना ध्यान लगाए और करीब 65 सीटों पर जीत हालिस करने पर अपना पूरा ध्यान लगाने का फैसला कर ले तो इसके लिए 25 अक्टूबर से 15 अगस्त 2018 तक रोडमैप तैयार करने के लिए हर रोज एक लक्ष्य बनाएं। इस पर नेताओं का कहना है कि अमित शाह के इस संकल्प को पूरा करने के लिए बैठक में जीतने भी अधिकारी मौजूद थे उन सभी ने संकल्प को पूरा करने का विश्वास दिलाया। वहीं दूसरी तरफ अमित शाह ने संगठन प्रभारी को कहा कि वो विस्तृत प्रवास करे और जिला पदाधिकारियों से प्रवास के दौरान बूथ की संपूर्ण जानकारी रखकर उसे गति देने का निर्देश दिया है।

Related posts

यूपी की सभी विधानसभाओं में प्रबुद्ध जनों से संवाद शुरू करेगी भाजपा

Shailendra Singh

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की घर पर कोरोना वैक्सीन लगाने की एडवाइजरी, अब घर पर ही लग सकेगी वैक्सीन

Kalpana Chauhan

राजस्थान : शहर में शीतलहर की चेतावनी, 12 शहरों में अलर्ट जारी

Rahul