featured देश

जून के महीने में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद, यहां देखें लिस्ट

bank closed जून के महीने में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद, यहां देखें लिस्ट

देशभर में कोरोना की दूसरी लहर चल रही है। जिसकी चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। लॉकडाउन के कारण लोग अपने घरों में रहने को मजबूर हैं।

वहीं कोरोना महामारी के कारण ज्यादातर बैंक अपनी सेवाएं ऑनलाइन माध्यम से दे रहे हैं। हालांकी अब भी बहुत से काम ऑफलाइन ही हो रहे हैं। लेकिन वहीं दूसरी तरफ बैंक लोगों को इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। लेकिन फिर भी बैंक से जुड़े कुछ कामकाज करवाने के लिए आपको बैंक का चक्कर लगाना ही पड़ सकता है।

अगर आपका आने वाले महीने यानि जून के महीने में कोई ऐसा काम है जिसके लिए आपको बैंक जाना पड़ सकता है तो आपके लिए ये जानना बेहद जरूरी है कि जून में बैंक की छुट्टी किस-किस दिन पड़ रही है। आपको बता दें जून में 9 दिन बैंक बंद रहेंगे। इस लिस्ट में कई छुट्टियां राज्यों के हिसाब से है। साथ ही इस लिस्ट में रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार को शामिल किया गया है।

देखें जून महीने में बैंक की छुट्टियों की लिस्ट

6 जून- रविवार (सभी राज्यों में)
12 जून- दूसरा शनिवार (सभी राज्यों में)
13 जून- रविवार (सभी राज्यों में)
15 जून- Y।M।A। डे/राजा संक्रांति (आइजॉल, भुवनेश्वर)
20 जून- रविवार (सभी राज्यों में)
25 जून- गुरू हरगोबिंद सिंह जी का जन्मदिन (जम्मू)
26 जून- चौथा शनिवार (सभी राज्यों में)
27 जून- रविवार (सभी राज्यों में)
30 जून- रिमना नी (आइजॉल)

ये आरबीआई द्वारा जारी बैंक की छुट्टियों की लिस्ट है। इसी के आधार पर आप बैंक जाने का प्लान करें। अन्यथा आपको परेशानी और समय बर्बादी का सामना करना पड़ सकता है।

Related posts

लोकसभा और विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी BSP- मायावती

Rahul

तेज प्रताप बोले ‘जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है’

bharatkhabar

जल्‍द शुरू होगा अयोध्‍या के 84 कोसी परिक्रमा मार्ग का निर्माण, मिलेंगी ये सुविधाएं

Shailendra Singh