बिज़नेस

बार-बार हैकिंग की चेतावनी के बाद भी नहीं चेत रहे बैंक

bank atm बार-बार हैकिंग की चेतावनी के बाद भी नहीं चेत रहे बैंक

नई दिल्ली। पिछले कई दिनों से ग्राहकों के एटीएम और बैंक एकांउट हैक होने की खबरें सामने आ रही हैं। यहां सभी बैंक अपने एटीएम को ब्लाक कर रहे हैं। सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी एजेंसी ने चार महीने पहले ही बैंक खातों और एटीएम की गोपनीय सूचना के लीक होने की चेतावनी बैंकों को दे दी थी। बार-बार चेतावनी देने के बाद भी बैंक साइबर क्राइम डिपार्टमेंट के भरोसे बैठी रहीं।

bank_atm

जुलाई में ही साइबर डिपार्टमेंट ने सूचना के क्षेत्र में साइबर हमले के निए चेतावनी दी थी जिसके परिणामस्वरूप बैंक खाता धारकों के 32.5 लाख एटीएम कार्डस पर खतरा मंडरा रहा है। इंडियन कंप्यूटर इमर्जेंसी रिस्पांस टीम (सीआईआरटी) ने 7अक्टूबर को भी बैकों को आगाह किया था कि पाकिस्तान भारत के द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक का बदला ले सकता है। सभी क्षेत्रों को सावधान रहने के लिए कह दिया गया था।

पाकिस्तान जवाबी कार्यवाही में सूचना एंव साइबर क्षेत्र को निशाना बना सकता है। सूत्रों के अनुसार सीआईआरटी के बैंकों को समय रहते अलर्ट करने के बावजूद के बावजूद इतनी बड़ी संख्या में बैंक खाता धारकों के खातों और एटीएम को खतरे में पड़ने से नहीं रोका जा सका। एजेंसी ने 20 अक्टूबर को फिर से भारतीय स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक को इस तरह के सभी मामलों के बारे में रिपोर्ट मांगी थी।

Related posts

ज्यादा कीमतों के चलते ऑयलमील निर्यात 31 फीसद बढ़ा

bharatkhabar

नोटबंदी के दौरान हुए करेंसी घोटाले में एक्सिस बैंक अधिकारियों की संपत्ति जब्त

Rani Naqvi

FinCEN File का खुलासा, नेपाल चीन व इरान की क्यों कर रहा है मदद?

Trinath Mishra