बिज़नेस

शनिवार से लगातार तीन दिन बंद रहेंगे बैंक, होगी पैसो की किल्लत

ramdwev 1 शनिवार से लगातार तीन दिन बंद रहेंगे बैंक, होगी पैसो की किल्लत

नई दिल्ली। आगामी सोमवार को ईद उल फितर (ईद) होने के चलते इस सप्ताहांत बैंकों में लगातार तीन दिन अवकाश रहेगा। महीने का चौथा शनिवार होने की वजह से 24 जून को भी बैंक बंद रहेंगे। महीने के हर दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों में अवकाश रहता है। इसके बाद 25 जून को रविवार के दिन नियमित साप्ताहिक अवकाश होगा।

ramdwev 1 शनिवार से लगातार तीन दिन बंद रहेंगे बैंक, होगी पैसो की किल्लत

जबकि रमजान का 29 वां रोजा रविवार को पूरा होगा और सोमवार को ईद का त्योहार है। जिसके लिए लगभग पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।तीन दिन लगातार बैंक बंद रहने और ईद से पहले की खरीददारी के लिए बड़े पैमाने पर एटीएम से पैसे निकाले जाने के कारण एटीएम में भी पैसे की किल्लत हो सकती है। हालांकि, बैंकों का तर्क है कि एटीएम में पर्याप्त मात्रा में नगदी उपलब्ध करा दी जाएगी।
साथ ही अब पर्व-त्योहार पर भी लोग ऑनलाइन शॉपिंग ज्यादा कर रहे हैं जिससे नकदी की समस्या कम ही आने की उम्मीद है। इसके अलावा छोटे दुकानदारों ने भी डिजिटल भुगतान के माध्यमों भीम एप्प और पेटीएम को अपनाया हुआ है। इससे भी बैंकों में अवकाश का ज्यादा असर नहीं होगा।

Related posts

कोरोना में हो गए है बेरोजगार, फिर भी IT Return भरना है जरुरी

Pritu Raj

Share Market Today: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भी शेयर बाजार में मंदी शुरूआत, सेंसेक्स 373 तो निफ्टी 120 पर लुढ़के

Rahul

अब 16 साल से कम उम्र के बच्चे नहीं चला पाएंगे व्हाट्सएप, जाने क्यों हुआ बदलाव

Rani Naqvi