Breaking News featured देश

कैशलेस पब्लिक पर दोहरी मार, 2 दिन बैंक बंद एटीएम पर बढ़ेगी लाइनें

bank closed कैशलेस पब्लिक पर दोहरी मार, 2 दिन बैंक बंद एटीएम पर बढ़ेगी लाइनें

नई दिल्ली। पैसो की किल्लत झेल रही जनता के लिए आज का दिन मुसीबत भरा हो सकता है…क्योंकि नोटबंदी के बाद से ऐसा पहली बार हो रहा है कि बैंक लगातार दो दिन के लिए बंद है। लिहाजा एटीएम पर दोगुनी भीड़ जुटने की आशंका है। हालांकि निजी बैंक खुलेगें या फिर बंद रहेंगे ये निर्णय उनका खुद का होगा लेकिन एक बात तो साफ है कि…ये दो दिन आम पब्लिक के लिए किसी काल के समान ही होंगे।

bank-closed

एटीएम पर बढ़ेगी कतारें:-

नोटों पर मचे हाहाकार का आज 18वां दिन है ऐसे में बैंक कर्मचारी काफी लंबी समय से काम कर रहे थे और ये दो दिन का अवकाश उनको राहत जरुर दे सकता है। लेकिन अचानक बैंकों का दो दिन के लिए बंद होना कई सवाल भी खड़े करता है कि कहीं बैंक में पैसे की कमी तो नहीं..सरकार ने 8 नवंबर को 500 और 1000 के नोटों को बंद करने का ऐलान किया था…उसके बाद से आज बैंक खुलने का 17वां तो एटीएम खुलने का 16वां दिन है। लेकिन बैंको और एटीएम में कतारें उतनी ही लंबी।

atm1

आखिर कब मिलेगा कैश:-

देश के अलग-अलग जगहों पर बैंको और एटीएम से पैसा निकालने के लिए इंडियावालों की लंबी लाइन लगी है। लेकिन किसी को कैश मिलता है तो कोई कई घंटो की मशक्कत के बाद भी घर बैरंग लौट जाता है…लिहाजा करंसी बैन के काफी दिन बीत जाने के बाद भी बैंकों और एटीएम की बाहर लगी लाइने कहीं न कहीं सरकार की बदइंतजामी की ओर संकेत करती है।

atm-line

कालेधन पर लगाम लगाने के लिए फैसले के चलते आम पब्लिक एक ओर मुसीबतों को झेल रही है तो दूसरी ही पल वो सरकार के इस फैसले की सराहना भी कर रही है। वहीं ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि नोट बैन के बाद से जन धन बैंक खातों में 21,000 करोड़ रुपये जमा कराए गए हैं। जिसमें अधिकांश रकम पश्चिम बंगाल में लोगों के जन धन खाते में जमा कराए गए हैं…जो कि कालेधन के संदिग्ध दायरें में आती है।

जनता का होगा हित:-

कालेधन के फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जनता का न केवल शुक्रिया अदा किया बल्कि अपने आलोचकों पर वार भी किया। उन्होंने कहा सरकार ने इसके क्रियान्वयन के लिए तैयारी नहीं की, बल्कि उसकी नाराजगी इसलिए है, क्योंकि उसे नोटबंदी से पहले तैयारी करने का समय नहीं मिला। पीएम मोदी के इस बयान के बाद संसद में जोरादार हंगामा हुआ और सदन के सदस्यों ने उनसे इस बयान पर मांफी मांगने की अपील की।

modi-on-opposition

बरहाल सरकार ने ये तो साफ कर दिया है कि चौतरफा घिरने के बाद भी वो इस फैसले को वापस नहीं लेगी। लेकिन कैश लेस जनता की मुसीबत कम होने में थोड़ा और समय जरुर लग सकता है।

Related posts

28 मार्च 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

Rahul

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ के ट्रेलर ने मचाई धूम, फेंस हुए इमोशनल

Rani Naqvi

IPL 2023 GT vs CSK: आज चेन्नई और गुजरात के बीच पहला क्वालीफायर, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच

Rahul