Breaking News दुनिया

भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द से मिलीं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना

shekh haseena ram nath kovind भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द से मिलीं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना

नई दिल्ली। बांग्लादेश गणराज्य की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने रविवार को 5 अक्टूबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री का भारत में स्वागत करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि भारत बांग्लादेश के साथ अपने संबंधों को उच्च प्राथमिकता देता है। हमारी साझेदारी ऐतिहासिक, समय की कसौटी पर परखी हुई और चिरस्थायी है। यह 1971 के मुक्ति संग्राम में तपकर निकली है।

राष्ट्रपति ने कहा कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध बहुत अच्छे चल रहे हैं। हम दोनों मिलकर अपनी साझेदारी का स्वर्णिम अध्याय – ‘सोनाली अध्याय’ लिख रहे हैं। भारत परस्पर भरोसे और समझ के आधार पर इस संबंध को और मजबूती देने के लिए दृढ़ संकल्पित है।

राष्ट्रपति ने कहा कि जहां तक सामाजिक-आर्थिक विकास की बात है तो आज बांग्लादेश विकासशील देशों के लिए एक रोल मॉडल है। इस यात्रा में बांग्लादेश का सहयोगी होना भारत के लिए सम्मान की बात है। उन्होंने भरोसा जताया कि भारत और बांग्लादेश की द्विपक्षीय परियोजनाएं एक संयुक्त एवं समृद्ध पड़ोस का निर्माण करेंगी।

राष्ट्रपति ने आतंकवाद के खिलाफ बांग्लादेश की जीरो टॉलरेंस यानी बिल्कुल बर्दाश्त न करने की नीति की सराहना की। उन्होंने कहा कि आतंकवाद, उग्रवाद और हिंसात्मक कट्टरपंथ को परास्त करने के हमारे संयुक्त प्रयास परिणाम दे रहे हैं।

Related posts

पाकिस्तानी हैं शैय्यद अली शाह गिलानी, वीडियो में खुद किया कुबूल

bharatkhabar

लक्ष्य की प्राप्ति में यह मंत्र होगा सहायक, जानें क्या होगा लाभ 

Aditya Gupta

BSF के 56वें स्थापना दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने जवानों को दी शुभकामनाएं, इन नेताओं ने भी किया नमन

Trinath Mishra