featured दुनिया देश बिहार

भटके युवक को बांग्लादेश पुलिस ने किया गिरफ्तार

IMG 20201010 203200 भटके युवक को बांग्लादेश पुलिस ने किया गिरफ्तार

भागलपुर

बिहार के भागलपुर जिले के गोराडीह प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उसतू पंचायत निवासीतम में गलती से भटक कर बांग्लादेश सीमा में किसी प्रकार प्रवेश कर गया।बांग्लादेश पुलिस उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और 15ध्01ध्2017 को पुलिस उपाधीक्षक भागलपुर से प्राप्त सूचनानुसार वहां बंगा पिपरा पुलिस ;नटोरे जिला द्ध बांग्लादेश द्वारा गिरफ्तार होकर कारावास की सजा भुगत रहा है।

हम बता दें कि मजदूर राजेंद्र रविदास के माता पिता अत्यंत वृद्ध एवं अशिक्षित महादलित ग्रामीण है जिन्हें देखभाल करने वाला भी कोई नहीं है ! क्योंकि उनकी पतोहू सरिता देवी भी अपने मायके में ही रह रही है !

वही राजेंद्र रविदास की मां क्या देवी ने बताया कि वह बहुत ही गरीब है और ब्याज पर 20000 लेकर बांग्लादेश पुलिस को दी मगर फिर भी मेरे बेटे को नहीं छोड़ा गया! वही उनकी मां ने भारत सरकार से गुहार लगाकर अपने बेटे को बांग्लादेश पुलिस से वापस अपने देश लाने के लिए दर.दर भटक रही है ! लेकिन सुध लेने वाला भी कोई नहीं है! वहीं राजेंद्र रविदास को भारत वापस लाने के लिए सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने 05ध्10ध्2018 को माननीय मंत्री विदेश मंत्रालय नई दिल्ली को पत्र लिखा था लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो पायी।

Related posts

लोकसभा में योगी ने बांधे प्रधानमंत्री मोदी के तारीफों के पुल

kumari ashu

Uttarakhand Madrasa Demolition: हल्द्वानी में भड़की हिंसा, 4 लोगों की मौत हो गई, 300 घायल

Rahul

कोरोना की देसी वैक्सीन का इंसानों पर ट्रायल शुरू, जाने कौन वो शख्स जिसे दी गई पहली डोज

Rani Naqvi