Breaking News featured दुनिया

बांग्लादेश का दावा, पाकिस्तान ने इतिहास से की छेड़छाड़, मुजीबुर का भाषण बदला

sheikh mujibur rahman बांग्लादेश का दावा, पाकिस्तान ने इतिहास से की छेड़छाड़, मुजीबुर का भाषण बदला

ढाका। बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान द्वारा फेसबुक पर अपलोड़ की गई एक वीडियो को लेकर पाकिस्तान से माफी मांगने को कहा है। बांग्लादेश ने दावा किया है कि पाकिस्तान ने उसके इतिहास से छेड़छाड़ की है। इस मामले को लेकर बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने ढाका में तैनात पाकिस्तान के उच्चायुक्त रफिउज्जमान सिद्दकी को समन भेजा है। बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय का कहना है कि पाकिस्तान ने फेसबुक पर पोस्ट किए एक वीडियों में हमारे राष्ट्रपति और बांग्लबंधु शेख मुजीबुर रहमान के भाषण से छेड़छाड़ कर उसे फेसबुक पर अपलोड़ किया है।

sheikh mujibur rahman बांग्लादेश का दावा, पाकिस्तान ने इतिहास से की छेड़छाड़, मुजीबुर का भाषण बदला

बांग्लादेश ने कहा है कि इस वीडियों में रहमान को कहते हुए दिखाया जा रहा है कि वो बांग्लादेश की आजादी नहीं चाहते थे, बल्कि वो स्वायत्ता में यकीन रखते थे। बांग्लादेश की सरकार ने इस कृत्य के लिए पाकिस्तान से माफी मांगने को कहा है।  इस वीडियों में दिखाया गया है कि मुजीबुर रहमान ने नहीं बल्कि जियाउर रहमान ने बांग्लादेश की आजादी का ऐलान किया था। इसी के साथ इसमें दिखाया गया है कि रहमान पाकिस्तान के साथ किसी भी सूरत में युद्ध नहीं चाहते थे।

 बांग्लादेश के विरोध के बाद पाकिस्तान ने अपनी गलती मानते हुए माफी मांग ली है। बांग्लादेश के सचिव अहसान ने कहा कि बांग्लादेश ने इतिहास के खिलाफ पाकिस्तान को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि हमने पाकिस्तान को कह दिया है कि ऐसा प्रचार दोनों देशों के रिश्तों में खटास पैदा कर सकता है। इतिहास को दुष्प्रचार करने से कोई मिटा नहीं सकता। अहसान ने आगे कहा कि पाकिस्तान के उच्चायुक्त ने ये कहकर माफी मांगी है कि ये मामला अंजान है और उन्हें इस स्थिति के बारे में कुछ मालूम नहीं है।

Related posts

जयंती पर जानें ईश्वरचंद चंद्र विद्यासागर के जीवन की हर कहानी एक जगह

Trinath Mishra

Share Market Today: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स में 420 अंकों का उछाल, निफ्टी 17,700 के पार

Rahul

Ranbir Alia Wedding: एक दूजे के हुए आलिया और रणवीर, मुंबई के घर में लिए सात फेरे

Neetu Rajbhar