देश यूपी

बलरामपुर के गांव में लोगों ने किया वोट का बहिष्कार

voting ink बलरामपुर के गांव में लोगों ने किया वोट का बहिष्कार

बलरामपुर। उत्तर प्रदेश में पांचवे चरण का मतदान जारी है। ऐसे में जिले के बलरामपुर एक गांव के ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार किया। बताया जा रहा है कि विकास कार्य न होने पर ग्रामीणों ने यह कदम उठाया है।

voting ink बलरामपुर के गांव में लोगों ने किया वोट का बहिष्कार

जिला बलरामपुर के हडपुर व जनकपुर गांव के ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार किया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के विकास कार्य नही हुआ है। यहां पर सड़के नहीं है, जो है वो भी बिल्कुल टूटी हुई। बिजली 24 घंटे में सिर्फ छह घंटे आती है।

अस्पताल के लिए कोसों दूर जाना पड़ता है। जन समस्याओं के निदान के लिए कई बार राजनैतिक दलों के पास ग्रामीण पहुंचे, लेकिन उन्होंने भी सिर्फ आश्वासन देकर अपना पलरा झाड़ दिया। ऐसी तमाम समस्याओं को मद्देनजर ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार किया है। इस गांव में 1449 मतदाता होने के बाद भी बूथ संख्या 353 में एक भी मतदान नहीं हुआ।

Related posts

सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक आज, कई मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना

rituraj

गलती से सीमापार चले गए भारतीय जवान ‘चंदू चव्हाण’ पाकिस्तान से रिहा

Rahul srivastava

शत्रुघ्न की पीएम मोदी को सलाह, कहा- ‘गरिमा में रहें, प्रधानमंत्री बनने से कोई बुद्धिमान नहीं हो जाता’

rituraj