Breaking News featured यूपी हेल्थ

बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ राजीव लोचन फिर निदेशक बनने की होड़ मे जुटे

balrampur hospita बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ राजीव लोचन फिर निदेशक बनने की होड़ मे जुटे

balrampur hospita बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ राजीव लोचन फिर निदेशक बनने की होड़ मे जुटे एक बार फिर पुनर्नियुक्ति के लिए शासन और अधिकारियों के चक्कर काटने शुरू कर दिए है। डॉ लोचन ने लगातार तीसरी बार निदेशक पद कार्यभार बढ़ाने के लिए शासन को पत्र लिख है। उनका इसी माह को कार्यकाल पूरा हो रहा हैं। वही कर्मचारियों की इस बार स्थाई निदेशक की मांग हैं।

गोलागंज स्तिथ बलरामपुर अस्पताल मे पिछले 18 महीनों से कोई स्थाई निदेशक की नियुक्ति नही हुई है। वही सेवा विस्तार पर चल रहे निदेशक डॉ राजीव लोचन ने इस बार फिर कार्यकाल बढ़ाने के लिए शासन को पत्र लिखा है। गौरतलब है कि सेवा विस्तार पर चल रहे निदेशक के व्‍यवहार और अमर्यादित आचरण के विरोध में पूर्व में अस्पताल के कर्मचारियों और नर्सों ने आंदोलन किया गया था। वही उनकी पूर्वनियुक्ति का भी विरोध हुआ था। पीएमएस संवर्ग में डॉक्टरों की सेवानिवृत्ति की आयु 62 वर्ष है। उसके बाद भी इन्हें कार्मिक विभाग के नियमों को दरकिनार करते हुए एक वर्ष का निदेशक के पद पर पुनर्नियुक्ति अगस्त 2019 में की गई थी। जो 31 अगस्त 2020 को खत्म हुई थी। उसके बाद 6 महीने कार्यकाल फिर बढ़ाया गया। जोकि 28 फरवरी को खत्म हो रहा हैं। कार्यकाल को बढ़ाने के लिए निदेशक ने शासन को पत्र लिखा है। वही कर्मचारियों का कहना है 18 महीने के विभाग को अब अस्पताल में स्थाई निदेशक देना चाहि

Related posts

आज है INDIAN NAVY DAY, जानिये कैसे इतिहास में दर्ज हुआ ये दिन

Hemant Jaiman

11 दिसंबर से होगा गोण्डा महोत्सव का आगाज़

piyush shukla

Pushya Nakshtra 2022: जानें कब है पुष्य नक्षत्र, क्या होगा इसमें लाभ?

Nitin Gupta