Breaking News दुनिया

बलूच आर्मी कमांडर का आरोप, पाकिस्तान-चीन खत्म करने पर लगे बलूचों की पहचान

01 03 2018 baloch china pak बलूच आर्मी कमांडर का आरोप, पाकिस्तान-चीन खत्म करने पर लगे बलूचों की पहचान

खैबर। पाकिस्तान से अलग होने की मांग कर रहे बलोचिस्तान की आर्मी बलोचिस्तान लिबरेशन आर्मी के सीनीयर कमांडर असलम बलोच ने पाकिस्तान और चीन पर बड़ा आरोप लगाया है। असलम ने दोनों मुल्कों पर बलूच के प्राकृतिक संसाधनों को लूटने और बलूचों पर अत्याचार करने का आरोप लगाया है। असलम ने एक वीडियो वायरल किया है, जिसमें उसने कहा है कि देश में दुर्भावनापूर्ण योजना के जरिए बलूचों की पहचान को मिटाने की कोशिश की जा रही है। उन्होने कहा कि ये समझने की जरूरत है कि चीन और पाकिस्तान की आर्मी  कई सालों से बलोचिस्तान के प्राकृतिक संसाधनों का दोहन कर रहे हैं। 01 03 2018 baloch china pak बलूच आर्मी कमांडर का आरोप, पाकिस्तान-चीन खत्म करने पर लगे बलूचों की पहचान

यहीं नहीं पाकिस्तान ने चीन की सेना के साथ मिलकर पिछले 60 सालों में बलूचों पर जमकर अत्यचार किया है और अभी भी कर रहे हैं। असलम बलोच ने आगे कहा कि पाकिस्तान चीन से इंटेलिजेंस इनपुट,बढ़िया क्वालिटी के हथियार और गोलाबारुद लेकर बलोचिस्तान में प्रयोग कर रहा है। चीन की मदद से पाकिस्तान खैबर में सेना शासन करना चाहता है। पाकिस्तान का मुख्य टारगेट बलोचिस्तान का तटीय इलाक़ा है जहां चीन पाकिस्तान की मदद से नेवल बेस बनाना चाहता है।

बलोच समुदाय और उनका भविष्य चीन और पाकिस्तान के अमानवीय कृत्य की वजह से ख़त्म होता जा रहा है, हमारे सामने अस्तित्व बचाने की चुनौती आ गई है।असलम ने कहा कि बलूच पाकिस्‍तान और चीन की गंदी योजनाओं का विरोध कर रहे हैं। हम लड़ाई जारी रखेंगे। शक्‍तिशाली सेना वाले दो देशों को दूर रखना आसान कान नहीं है। बलूच चाहता है कि दोनों देशों से लड़ाई में अन्‍य राष्‍ट्र उनका साथ दें। तभी इनके अत्‍याचारों को रोका जा सकता है।‘

Related posts

मुलायम से मिलने पहुंचे अखिलेश, क्या दूरियां हुई कम ?

Pradeep sharma

आतंकी हमले के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह करेंगे कारगिल का दौरा

shipra saxena

शिवसेना ने अन्ना की तुलना आडवाणी से की, पूछा अनशन करके क्या हासिल हुआ?

lucknow bureua