Breaking News featured देश

भारत में शरण लेने के चलते बुगती ने भारतीय राजनयिकों से की मुलाकात 

bugti भारत में शरण लेने के चलते बुगती ने भारतीय राजनयिकों से की मुलाकात 
नई दिल्ली। बलोच रिपब्लिकन पार्टी के अध्यक्ष ब्रहमदाग खान बुगती काफी लंबे समय से बलूचिस्तान की आजादी को लेकर अपनी आवाज उठाते आए है और कुछ दिन पहले ऐसी खबर आई थी कि वो भारतीय नागरिकता दी जा सकती है। वहीं इन सब के बीच बुधवार को बलोच नेता ने जेनेवा में भारतीय राजनयिकों से मुलाकात कर शरण की शर्तों पर बातचीत की।
bugti
हालाकि बुगती ने इस मुलाकात के बारे में ज्यादा कुछ तो नहीं बताया लेकिन बातचीत के दौरान पाक अधिकृत कश्मीर के मुद्दे पर चर्चा करने की बात कही। उन्होंने कहा की भारतीय राजनयिकों के साथ से मेरी पहली मुलाकात थी इससे पहले मैं उनसे कभी भी नहीं मिला। भारत में शरण लेने को लेकर मैं आश्वस्त हूं। इसके साथ ही बुगती ने कहा कि वो बलूचिस्तान के स्वतंत्रता आंदोलन को बढ़ाने के लिए भारत जाना चाहते हैं क्योंकि स्विटजरलैण्ड से बाहर जाने की उन्हें अनुमति नहीं है। मेरा पूरा परिवार बाहर जा सकता है लेकिन ये प्रतिबंध सिर्फ मुझ पर है।
बता दें, करीब 15,000 बलूचियों ने अफगानिस्तान में शरण ले रखा है जबकि अन्य 2,000 यूरोपीय देशों में फैले हैं। वहीं बुधवार को पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने कहा है कि बलूच नेता ब्रह्मदाग बुगती एक आतंकवादी है और भारत उसे शरण न दे। जनरल मुशर्रफ की टिप्पणी उन खबरों के बाद आई है जिसमें कहा गया था कि बुगती ने औपचारिक रूप से भारत में राजनीतिक शरण मांगी है और नई दिल्ली उन्हें शरण देने को इच्छुक है।

Related posts

जैकलिन फर्नांडीस: कोर्ट ने लगाई ईडी को फटकार, कहां: जैकलिन को अभी तक क्यों नहीं किया गिरफ्तार

Neetu Rajbhar

गोंडा से अपहरण बच्चा सकुशल बरामद, पुलिस और STF का संयुक्त मिशन कामयाब

Rani Naqvi

चीन को भारत की बढ़ती क्षमताओं को स्वीकार करना ही पड़ेगा- पूर्व अमेरिकी मंत्री

piyush shukla