featured हेल्थ

गंजो पर मंडरा रही मौत, जानिए कोरोना गंजों पर सबसे ज्यादा कैसे कर रहा अटैक?

ganja 3 गंजो पर मंडरा रही मौत, जानिए कोरोना गंजों पर सबसे ज्यादा कैसे कर रहा अटैक?

जब से करोना शुरू हुआ है तब से इस महामारी को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। तमाम दावों के बाद भी इस बीमारी से न तो छुटकारा मिल पा रहा है और न ही इसके कहर से बचा जा सकता है। ऐसे में एक अजबी रिसर्च सामने आयी है । जिसने गंजे लोगों की बैचेनी बढ़ा दी है।

रिसर्च में दावा किया जा रहा है। जिनके सिर पर बाल नहीं है उन्हें कोरोना का सबसे ज्यादा खतरा है। या फिर यूं कह लिजिए उन पर कोरोना सबसे ज्यादा अटैक कर रहा है।
अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी द्वारा की गई इस स्टडी के मुख्य शोधकर्ता प्रोफेसर कार्लोस वैंबियर के मुताबिक, ‘पुरुषों में गंजापन कोरोना के गंभीर संक्रमण का रिस्क फैक्टर है।’

ganja 1 1 गंजो पर मंडरा रही मौत, जानिए कोरोना गंजों पर सबसे ज्यादा कैसे कर रहा अटैक?
दरअसल कोरोना वायरस और गंजेपन के संबध को समझने के लिए दो स्टडी की गई हैं। स्पेन में की गई एक स्टडी में 41 कोरोना मरीजों पर की गई रिसर्च में सामने आया कि इनमें 71 फीसदी से ज्यादा गंजे थे। जबकि ब्राउन यूनिवर्सिटी की स्टडी के मुताबिक 122 कोरोना मरीजों पर हुए थे शोध में 79 प्रतिशत गंजे थे।

दोनों ही स्टडी में एक समान नतीजे सामने आए हैं। रिसर्चर्स के मुताबिक गंजेपन और कोरोना के गंभीर संक्रमण में खास संबंध है। रिसर्चर्स का दावा है कि पुरुषों का सेक्स हार्मोन एंड्रोजन कोरोना वायरस की संक्रमण करने की क्षमता को बढ़ा सकता है। इसी हार्मोन की वजह से पुरुषोँ में दवाओं का असर कम हो रहा है और रोगी गंभीर रूप से बीमार पड़ते जाते हैंष ऐसे मरीजों की रिकवरी में भी समय ज्यादा लगता है।

https://www.bharatkhabar.com/corona-figures-are-now-frightening-in-the-country/

सर्च के सामने आने के बाद गंजे लोगों को काफी डर लगने लगा है। लेकिन हम आपको बता दें, कोरोना एक संक्रामित बीमारी है जो किसी को भी हो सकती है। इससे बचने का एक मात्र तरीका सिर्फ ये है कि, खुद को बचा कर रखें।

 

Related posts

अगस्त में 3.74 प्रतिशत के साथ थोक मंहगाई दर दो वर्षों के उच्चतम स्तर पर

Rahul srivastava

यूपी में साइबर अपराध के मामलों में हो रही प्रभावी कार्यवाही

Shailendra Singh

दिल्ली: अस्पताल के अंदर नाइजीरियन लोगों का ‘खूनी’ संग्राम, स्टॉफ ने टॉयलेट में छिपकर बचाई जान

Pradeep sharma