शख्सियत

बाल गंगाधर तिलक की कलम ने हिला दी थी अंग्रेजी सरकार की नींव

bal gangadhar tilak, indian, nationalist, death anniversary, marathi

नई दिल्ली। बाल गंगाधर तिलक का जन्म 23 जुलाई को को ब्रिटेश भारत में वर्तमान महाराष्ट्र स्थित रत्नागिरी जिले के एक गांव चिखली में हुआ था। ये आधुनिक कालेज शिक्षा पाने वाली पहली भारतीय पीढी में थे। इन्होंने कुछ समय तक स्कूल और कालेजों में गणित पढ़ाया। अंग्रेज शिक्षा के ये घोर आलोचक थे और मानते थे कि यह भारतीय सभ्यता के प्रति अनादर सिखाती है। इन्होंने दक्खन शिक्षा सोसायटी की स्थापना की ताकि भारत में शिक्षा का स्तर सुधरे।

bal gangadhar tilak, indian, nationalist, death anniversary, marathi
bal gangadhar tilak

बता दें कि गंगाधर तिलक ने मराठी में मराठा दर्पण और केसरी नाम से दी दैनिक समाचार पत्र शुरू किये जो जनता में बहुत लोकप्रिय हुए। तिलक ने अंग्रेजी शासन की क्रूरता और भारतीय संस्कृति के प्रति हीन भावना की बहुत आलोचना की। इन्होंने माँग की कि ब्रिटिश सरकार तुरन्त भारतीयों को पूर्ण स्वराज दे। केसरी में छपने वाले उनके लेखों की वजह से उन्हें कई बार जेल भेजा गया।

वहीं तिलक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल हुए लेकिन जल्द ही वे कांग्रेस के नरमपंथी रवैये के विरुद्ध बोलने लगे। 1907 में कांग्रेस गरम दल और नरम दल में विभाजित हो गयी। गरम दल में तिलक के साथ लाला लाजपत राय और बिपिन चन्द्र पाल शामिल थे। इन तीनों को लाल-बाल-पाल के नाम से जाना जाने लगा। 1907 में तिलक ने क्रान्तिकारी प्रफुल्ल चाकी और खुदीराम बोस के बम हमले का समर्थन किया जिसकी वजह से उन्हें बर्मा (अब म्यांमार) स्थित मांडले की जेल भेज दिया गया। जेल से छूटकर वे फिर कांग्रेस में शामिल हो गये और 1916 में एनी बेसेंट और मुहम्मद अली जिन्ना के साथ अखिल भारतीय होम रूल लीग की स्थापना की।

साथ ही तिलक ने मराठी में मराठा दर्पण व केसरी नाम से दो दैनिक समाचार पत्र शुरू किये जो जनता में बहुत लोकप्रिय हुए। तिलक ने अंग्रेजी शासन की क्रूरता और भारतीय संस्कृति के प्रति हीन भावना की बहुत आलोचना की। इन्होंने माँग की कि ब्रिटिश सरकार तुरन्त भारतीयों को पूर्ण स्वराज दे। केसरी में छपने वाले उनके लेखों की वजह से उन्हें कई बार जेल भेजा गया। तिलक का सपना था कि वो नये सुधारों को निर्णायक दिशा दें लेकिन ऐसा न हो सका और नये सुधारों को निर्णायक दिशा देने से पहले ही 1 अगस्त 1920 में उनकी मृत्यु हो गई।

Related posts

आजादी की लड़ाई में महात्मा गांधी की भूमिका

Pradeep sharma

परेश रावल की पत्नी ने फिल्मों में बिकनी पहन मचाया था तहलका

Srishti vishwakarma

बर्थडे स्पेशल-बॉलीवुड के सिंघम की अधूरी रह गई यें तमन्ना

mohini kushwaha