यूपी

भाजपा उम्म्मीदवार बजरंग बहादुर पर मुक़दमा

crime भाजपा उम्म्मीदवार बजरंग बहादुर पर मुक़दमा

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के फरेंदा उम्मीदवार बजरंग बहादुर पर अचार चुनाव संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। इन पर आधा दर्जन गाडियों और सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ संपर्क करने का आरोप है।

crime 2 भाजपा उम्म्मीदवार बजरंग बहादुर पर मुक़दमा

विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल संजीदा हैं। इन पार्टियों के उम्मीदवार अपने-अपने तरीके से प्रचार में जुटे हैं। बुधवार को भाजपा उम्मीदवार बजरंग बहादुर भी फरेंदा क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे थे। जिनके साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं का हुजूम था और आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों का रेला भी चल रहा था।

इसी दौरान उड़न दस्ता टीम के प्रभारी शिव कुमार की गाड़ी उधर से गुजरी। टीम ने पूरे दृश्य को कैमरे में कैद किया और फरेंदा टाने पहुंचकर तहरीर दी। इसके बाद टाने में बजरंग बहादुर के खिलाफ धारा 127 A लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

Related posts

UP Nagar Nikay Chunav 2023: सपा को झटका, आज शिवपाल यादव के करीबी अजय त्रिपाठी थामेंगे भाजपा का दामन

Rahul

देवरिया के इस सिद्धपीठ के आगे अंग्रेजों ने भी टेक दिए थे घुटने, दिलचस्प है कथा

Aditya Mishra

गाेंडा में चुनावी रैलीः पीएम ने कहा नोटबंदी के बाद कालेधन वाले एक हो गए

Rahul srivastava