featured देश यूपी राज्य

बागपत हादसा: गुस्साई भीड़ ने फूंकी गाड़ियां, पुलिस पर किया पथराव

accident 3 बागपत हादसा: गुस्साई भीड़ ने फूंकी गाड़ियां, पुलिस पर किया पथराव

यूपी के बागपत में गुरुवार को हुए नाव हादसे के बाद अभी तक 22 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि घटना के काफी देर बाद राहत बचाव कार्य शुरू हुआ। जिस कारण ग्रामीणों में प्रशासन के खिलाफ काफी रोष देखा जा रह है। राहत बचाव कार्य का देर से पहुंचने पर ग्रामीणों ने जबरदस्त हंगामा कर दिया।

accident 3 बागपत हादसा: गुस्साई भीड़ ने फूंकी गाड़ियां, पुलिस पर किया पथराव
people attack on police

ग्रामीणों को गुस्सा अपने चरम पद पर पहुंच गया और गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया, यहां तक की पुलिस ने कई सारी गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया। ग्रामीणों में इतना गुस्सा था कि वह डीएम को भी अपने निशाने पर लेना चाह रहे थे। कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार सुबह काठा गांव के सामने नदी पार करने के चक्कर में एक नाव पलट गई थी। इस हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग लापता हो गए हैं। जानकारी के अनुसार जिस वक्त यह हादसा हुआ तब नाव में करीब 50 लोग सवार थे।

यूपी के मुखिया सीएम योगी ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। जिसके साथ उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए मुआवजे का भी ऐलान कर दिया है। इस घटना के बाद से ही हडकंप की स्थिति बनी हुई है। दूसरी तरफ लोगों की माने तो राहत बचाव कार्य शुरू होने में काफी देर लग गई है। जिससे गुस्साएं लोगों ने दिल्ली सहारनपुर हाइवे को जाम कर दिया। लोगों का गुस्सा इतना ज्यादा है कि जाम खुलवाने पहुंची पुलिस से भी ग्रामीणों की हाथापाई हो गई।

Related posts

मवेशियों की खरीद-बिक्री पर रोक वाले नोटिफिकेशन को वापस ले सकती है मोदी सरकार

Rani Naqvi

उप्रःफतेहपुर में बदमाशों ने मॉर्निंग वॉक में निकले अधेड़ को गोली मारकर मौत के घाट उतारा

mahesh yadav

‘इस उम्र में भी देखते हैं आप मैट्रिमोनियल साइट?’ ट्विटर पर कुछ यूं ट्रोल हुए थरुर

Shailendra Singh