Breaking News featured देश

आतंकी बगदादी का लड़ाकों को संदेश : कहा फौज का डटकर करो सामना

poison given to ISIS boss Baghdadi in food hospitalized आतंकी बगदादी का लड़ाकों को संदेश : कहा फौज का डटकर करो सामना

मोसुल।आतंक के खौफ को पूरी दुनिया में फैलाने वाला संगठन आईएस का मुखिया बगदादी इन दिनों काफी परेशान है। आईएस का ईराक में स्थित मोसुल गढ़ माना जाता रहा है। कुछ दिन पहले ही इराकी और कुर्दिश फौज के अलावा पश्चिमी देशों ने मोसुल शहर को आईएस के चुंगुल से आजाद कराने के लिए जंग छेड़ दी थी जिसके चलते आईएस के कई लड़ाकों  की वहां से पलायन करने की खबरें सामने आ आने लगी। लेकिन गुरुवार को आतंकी संगठन आईएस के सरगना अबु बकर अल बगदादी ने एक ऑडियो संदेश जारी किया है। जिसमें उसने अपने लड़ाको से मोसुल में टिक कर लड़ने की हिदायत दी है।

poison-given-to-isis-boss-baghdadi-in-food-hospitalized

खबर के अनुसार ये ऑडियो संदेश आईएसआईएएस से जुडे़ अल फुरकान मीडिया द्वारा जारी किया है जिसमें एक आवाज सुनाई दे रही है जिसे बगदादी की आवाज कहा जा रहा है। इस ऑडियो में बगदादी ने अपील करते हुए कहा है कि मुकाबले में पहले ही पीछे हट जाने से अच्छा है कि डटकर मुकाबला किया जाए।

बता दें कि कुछ दिन पहले ऐसी खबरें आ रही थी कि आईएस के चीफ को महिलाओं के कपड़ों में कुर्दिश फौज ने मोसुल के बाहर भागते हुए पकड़ा है। ऐसा माना जा रहा है कि बगदादी और उसके टीम की अब उल्टी बिनती शुरु हो चुकी है। जानकारी के अनुसार बगदादी से बदला लेने के चक्कर में अब ईराक पूरी तैयारी में है, जिसका प्रमाण मोसुल में चल रही जंग है। बगदादी और उसके लड़ाकों से मोसुल को आजाद कराने के लिए करीब 30 हजार सैनिकों की फौज बगदादी को तबाह करने में लगे हुए हैं।

Related posts

लखनऊ पुलिस की दबंगई का मंजर,रिक्शा चालक को लात-घूसों से पीटा,वीडियो वायरल

rituraj

सपा को समर्थन देने का मतलब आतंकवाद को बढ़ावा देना – सीएम योगी

Rahul

भारत के मुख्य न्यायाधीश को यौन उत्पीड़न में मिली क्लीन चिट, पीड़िता ने कोर्ट के बाहर किया प्रदर्शन

bharatkhabar