उत्तराखंड

चार धाम यात्रा शुरू होने पर बदरी-केदार मंदिर समिति ने किया नृसिंह मंदिर में सुंदर कांड का आयोजन

sunderkand path hanuman ji चार धाम यात्रा शुरू होने पर बदरी-केदार मंदिर समिति ने किया नृसिंह मंदिर में सुंदर कांड का आयोजन

जोशीमठ। चारधाम यात्रा शुरू होने के अवसर पर बदरी-केदार मंदिर समिति ने एक नई पहल शुरू की हैं। बीकेटीसी के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल के मार्गदर्शन में अक्षय तृतीया पर्व पर जोशीमठ के पौराणिक नृसिंह ंमंदिर मे सुदंर कांड पाठ का आयोजन किया गया। यह प्रक्रिया अब प्रतिवर्ष होगी।
स्ुाुखद चारधाम यात्रा की कामना को लेकर इस वर्ष से बदरी-केदार मंदिर समिति ने भगवान नृंिसंह के मंदिर मे सुदंर कांड पाठ के आयोजन की नई पंरपरा की शुरूवात की है। बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल द्वारा की गई इस शुरूवात की सर्वत्र सराहना हो रही है। सुंदर काड पाठ से पूर्व बीकेटीसी के अध्यक्ष श्री थपलियाल ने प्रात नृसिंह महाभिषेक सिरकरत करते हुए भगवान नृंिसहं से सुखद चारधाम यात्रा की कामना की। उसके बाद प्रात नौ बजे से शुरू हुए सुदंर कांड पाठ से पूर्व बदरीनाथ के धर्माधिकारी, भुवनच्रद उनियाल द्वारा श्री बदरीनाथ के मुख्य पुजारी श्री रावल व बीकेटीसी के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल का संकल्प वाचन कराया। गौत्रौच्चार के बाद सुंदरकांड का पाठ शरू हुआ और पाठ के अंत मे हवन कर ध्वज आरोहण भी किया गया।
स्ंाुदरकाड पाठ मे श्री बदरीनाथ वेद वेंदाग स्नोतकोत्तर संस्कत महाविद्यालय के आचार्य वर्ग व छात्रों के अलावा देव पुजाई समिति जोशीमठ के पदाधिकारी,, महिला कीर्तन मंडली,,महिला मंगल दल सहित अनेक श्रद्धालुओ ने भाग लिया। इससे पूर्व मुख्य पुजारी श्री रावल व बीकेटीसी के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने दीपप्रज्जवलित कर इस धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ किया।
बीकेटीसी के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल के अनुसार सात मई अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर देव भूमि उत्तरांखड की चारधाम यात्रा का श्रीगणेश हो गया है। आज के ही दिन माॅ गंगा व माॅ यमुना के कपाट खुंल गए है। और नौ मई को केदारनाथ धाम व दस मई को भगवान बदरीविशाल के कपाट भी खुल जोएगे। चारो धामो की यात्रा निर्बाध हो इसके लिए ही बदरी-केदार मंदिर समिति ने ईष्ठ देव भगवान नृंिसह के दरबार मे सुदंर पाठ का अयोजन करते हुए भगवान नृंिसह से चारो धामो की कुशल यात्रा की कामना की।

Related posts

मुख्यमंत्री धामी ने हरीश रावत पर किया कटाक्ष, कहा- हरीश रावत जी से पूछिए संन्यास लेंगे या नहीं

Saurabh

देवस्थानम बोर्ड के विरोध में धरना कर रहे तीर्थ पुरोहितों ने 30 अक्टूबर तक धरना किया स्थगित

Rani Naqvi

पुलिसकर्मी, डॉक्टर और मीडियाकर्मी अगर कोविड -19 से संक्रमित हुए तो उनका इलाज राज्य सरकार कराएगी

Rani Naqvi