उत्तराखंड

बाबा रामदेव का ऐलान, हरकी पैड़ी पर 21 जून को कराएंगे योग

delhi court, ban of book, baba ramdev, book of baba ramdev

एजेंसी, देहरादून। विश्व योग दिवस यानी 21 जून को बाबा रामदेव सामूहिक योग कार्यशाला करने जा रहे हैं जिसे हरकी पैड़ी पर आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में नेता, अभिनेता और समाज के शिखर पुरुष शामिल होंगे।
दिव्य योग मंदिर में आयोजित पत्रकार वार्ता में बाबा रामदेव ने कहा कि लोगों की हरिद्वार में विश्व योग दिवस मनाने की इच्छा थी। इसलिए उन्होंने श्री गंगा सभा समेत संतों से भी बात करने के बाद यह फैसला लिया। इस बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हरिद्वार में गंगा की पवित्र-पावन धारा के साथ-साथ योग की पावन धारा भी बहेगी, जो लोगों का स्वास्थ्य ठीक करने का संदेश पूरे विश्व को देगी।
हरिद्वार में 21 जून को गंगा और योग गंगा की धारा एक साथ लोगों को प्रवाहित होती हुई दिखाई देगी। हरकी पैड़ी पर योग के कार्यक्रम में केंद्रीय मानव विकास संसाधन मंत्री सहित केंद्र सरकार के कई मंत्रियों, उत्तराखंड कीं राज्यपाल व मुख्यमंत्री समेत कई फिल्मी हस्तियों को आमंत्रित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार का योग दिवस का कार्यक्रम अद्भुत होगा। इसमें समाज के सभी वर्गों के लोग शामिल होंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हिन्दी किसी पर थोपी नहीं जा सकती है। अज्ञानी लोग ही इसका विरोध कर रहे हैं।
योग सुबह 5 से 8 बजे तक
हर की पैड़ी पर गंगा के दोनों किनारों पर बने घाटों पर योग कराया जाएगा। सुबह 5 से 8 बजे तक कार्यक्रम चलेगा। इस दौरान पहले अनुष्ठान, योग और फिर गंगा स्नान होगा।
ऐसे करेंगे प्रचार प्रसार
रामदेव ने कहा कि हरिद्वार में गली-गली में वह तीन दिन तक प्रचार कर लोगों को आमंत्रित करेंगे। तीन दिन वह साइकिल और रिक्शा लेकर चलेंगे। ताकि लोगों में योग के प्रति और अधिक जागरूकता पैदा की जा सके।

Related posts

उत्तराखंड में पीएम मोदीः 12 मार्च को भूतपूर्व बन जाएगी रावत सरकार

Rahul srivastava

भाजपा की पर्दाफाश रैली में हरक सिंह पर महिला ने फेंकी चप्पल

bharatkhabar

सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने की फिक्की के प्रतिनिधियों से मुलाकात

piyush shukla