featured देश

बाबा रामदेव ने की ममता बनर्जी की तारीफ, कहा बन सकती हैं प्रधानमंत्री

mamta बाबा रामदेव ने की ममता बनर्जी की तारीफ, कहा बन सकती हैं प्रधानमंत्री

कोलकता। योगगुरु बाबा रामदेव ने शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जमकर तारीफ की, उन्होंने कहा कि ममता में देश के पीएम बनने के पूरे गुण हैं। बाबा रामदेव ने कहा कि उन्हें ममता की विश्वसनीयता पर कोई संदेह नहीं है। गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद से लगतार सीएम बनर्जी प्रधानमंत्री का विरोध करती आ रही हैं। बता दें कि आयुष मंत्रालय को भारत के परंपरागत चिकित्सा प्रणालियों के दिग्गजों को अपने साथ जोड़ना चाहिए इससे मंत्रालय अपने उद्देश्यों में कामयाब हो पाएगा।

mamta

कोलकता में आयोजित एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा नोटबंदी का लिया गया फैसला बहुत ही उत्तम है, ममता लगातर इस फैसले का विरोध करती रही हैं, भारत लोकतांत्रिक देश है यहां पर सभी को अपनी आवाज उठाने का अधिकार प्राप्त है, बाबा ने कहा कि मैं जानता हूं कि वो भी दिल से पीएम के इस क्रांति वाले फैसले को सही मानती हैं।

रामदेव पश्चिम बंगाल में थे वहां पर उन्होंने राज्य की तारीफ करते हुए कहा कि टेक्सटाइल के क्षेत्र में इस राज्य का इतिहास पूरे दुनिया में प्रसिद्ध है, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो ऐसा विचार कर रहे हैं कि पतंजलि पश्चिम बंगाल में कपड़े के कारोबार में निवेश करे।

 

Related posts

योगी की बुकलेट में नहीं मिली ताजमहल को जगह, गोरखधाम को किया शामिल

Rani Naqvi

लोढ़ा समिति नहीं दे रही है मिलने का वक्तः बीसीसीआई अध्यक्ष

Rahul srivastava

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने उत्तराखंड रवाना हुए योगी सरकार के 3 मंत्री

sushil kumar