featured देश

कोरोना की दावाई बनाना बाबा रामदेव को पड़ा भारी हुआ केस दर्द..

बाबा रामदेव

बाबा रामदेव ने उस वक्त देश ही नहीं दुनिया को चौंका दिया जब उन्होंने कोरोना की दवाई कोरोनील लॉन्च करते हुए कहा कि, कोरोनील दवाई कोरोना को रोकने में 100 प्रतिशत करागर है। इतना ही नहीं उन्होंने तो घर पर दवाई पहुंचाने के लिए एप तक लॉन्च करने का एलान कर दिया है।जैसे ही खबर फैल वैसे ही भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने दवाई के विज्ञापन पर रोक लगाते हुए दवाई से जुड़ी हुई जानकारी मांग ली। अब बाबा रामदेव एक नये विवाद में फंस गये हैं।

ramdev 1 कोरोना की दावाई बनाना बाबा रामदेव को पड़ा भारी हुआ केस दर्द..
केन्द्र सरकार की ओर से दवा पर रोक लगाने के साथ यह कहा गया है कि बिना अनुमति इलाज का दावा करना गलत है। इसके लिए रिसर्च का ब्यौरा देना होगा। वहीं बाबा रामदेव का कहना है कि उन्होंने इस दवा का ट्रायल किया है।जहां एक ओर दवा लॉन्च होने के बाद ही बाबा रामदेव की मुश्किल बढ़ गई। वहीं इसी बीच जयपुर में भी उनके खिलाफ गांधी नगर थाने में केस दर्ज हो गया। परिवाद जयपुर के डॉ. संजीव गुप्ता ने लगाई है। उनका कहना है कि बाबा रामदेव कोरोना की दवा बनाने का दावा करके लोगों को गुमराह कर रहे हैं।

https://www.bharatkhabar.com/rebel-mlas-brought-threat-to-manipur-government/
जिसकी वजह से उन पर केस दर्ज किया गया है। खबर सामने आने के बाद लोग सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बेहरहल कोरोना की दवाई कोरोनील की जांच चल रही है। उसके बाद ही बाबा की दवाई का पता चल सकेगा।

Related posts

सपना चौधरी ने अपने डांस से मचाया धमाल, विडियो किया जा रहा पसंद

Samar Khan

शादी समारोह में हर्ष फायरिंग से सेना के जवान की गोली लगने से मौत

Rani Naqvi

MP: मायके जाने की बात पर बौखलाया पति, तलवार से काट दी पत्नी की नाक और स्तन

Aman Sharma