Breaking News featured देश शख्सियत

सबसे ज्यादा दान देने वाले भारतीय बने अज़ीम प्रेमजी, हर दिन 22 करोड़ करते है दान

अज़ीम प्रेमजी

भारत में बड़ी बड़ी सेलेब्रिटी दान देने में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और और एक बहुत बड़ा हिसा दान में देते हैं. दिग्गज सूचना तकनीक कंपनी विप्रो के संस्थापक अज़ीम प्रेमजी भारत में सबसे अधिक दान देते हैं. अज़ीम प्रेमजी ने परोपकारियों की सूची में पहला स्थान हासिल कर लिया हैं. वह एक ऐसे व्यक्ति हैं जो हर दिन 22 करोड़ रूपए दान करते हैं और एक साल में 7904 करोड़ रूपए दान करने वाले वित्तीय वर्ष 2020 में सबसे दान देने वाले भारतीय बन गए हैं.

अजीम प्रेमजी ने शिव नाडर को पछाड़ा

हुरून रिपोर्ट इंडिया और एडेलगिव फाउंडेशन की रिपोर्ट के मुताबिक, अज़ीम प्रेमजी ने HCL टेक्नोलॉजी के शिव नाडर को बड़े अंतर से पीछे छोड़ दिया हैं, जो इससे पहले परोपकारियों की लिस्ट में शीर्ष पर चल रहे थे. शिव नाडर ने वित्त वर्ष 2020 में 795 करोड़ रूपए दान किए, जबकि इससे एक साल पहले उन्होंने 826 करोड़ दान दिए थे.

साल 2018- 19 में दान किये 426 करोड़

अजीम प्रेमजी ने साल 2018- 19 में महज 426 करोड़ रूपए दान किये थे. इस साल उन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. और भारतीय उद्यमियों की तरफ से किए गए दान को वित्त वर्ष 2020 में 175 फीसदी बढ़ाते हुए 12,050 करोड़ रूपए पर पहुंचा दिया. अजीम प्रेमजी एंडोमेंट फंड के पास विप्रो के प्रमोटर्स में करीब 13.6 प्रतिशत हिस्सेदारी हैं और यह फंड प्रमोटर के हिस्से के तौर पर मिलने वाली अपनी पूरी रकम लेने का अधिकार रखता हैं.

मुकेश अंबानी तीसरे नंबर पर

सबसे अमीर भारतीय और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी दानवीर भारतीयों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने वित्त वर्ष 2018-19 में 402 करोड़ रुपये दान देने के मुकाबले वित्त वर्ष 2020 में 402 करोड़ रुपये परोपकार पर खर्च किए हैं.

इंफोसिस के तीनों सह संस्थापक भी सूची में शामिल

विप्रो कंपनी की प्रतिद्वंद्वी इंफोसिस के तीनों सह संस्थापक भी दानवीरों की सूची में शामिल हैं. इनमें नंदन नीलेकणि ने 159 करोड़ रूपए, गोपाल कृष्णन ने 50 करोड़ रूपए और एसडी शिबूलाल ने 32 करोड़ रूपए दान पर खर्च किए.

कोरोना से लड़ाई ने भी दिया योगदान

हालांकि, कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने के लिए दिए गए दान में टाटा संस ने 1500 करोड़ रूपए के साथ सभी को पीछे छोड़ दिया. उनके बाद इस सूची में भी अजीम प्रेमजी 1125 करोड़ रूपए के साथ दूसरे नंबर पर हैं, जबकि अडानी ने 510 करोड़ रूपए का दान दिया हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर गठित पीएम-केयर्स फंड में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 500 करोड़ रूपए, टाटा संस ने 500 करोड़ रूपए और आदित्य बिड़ला ग्रुप ने 400 करोड़ रूपए का दान दिया है.

Related posts

Telangana Blast: : तेलंगाना के निजामाबाद में केमिकल के डिब्बे में धमाका, एक व्यक्ति जख्मी

Rahul

छत्तीसगढ़ में आईईडी विस्फोट, डिप्टी कमांडेंट समेत 4 सीआरपीएफ जवान जख्मी

Rahul

अगर ‘संप्रभुता’ को चुनौती दी, तो भारत दुगनी ताकत से पलटवार करेगा-पीएम मोदी

mahesh yadav