featured Breaking News देश यूपी

आजम के बेटे ने किया पापा का बचाव बोला: मुस्लिम होने पर हो रही एकतरफा कार्रवाई

abdulla son of azam khan आजम के बेटे ने किया पापा का बचाव बोला: मुस्लिम होने पर हो रही एकतरफा कार्रवाई

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के नेता और रामपुर से उम्मीदवार आज़म खान पर चुनाव आयोग की कार्रवाई पर बेटे अब्दुल्ला आज़म खान ने सवाल उठाए हैं। अब्दुल्ला ने प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव आयोग पर एकतरफा कार्रवाई के आरोप लगाए और कहा, ”मुस्लिम होने के चलते बैन लगाया गया। उन्होंने कहा कि कार्रवाई की पूरी प्रक्रिया नहीं की गई। हमसे कोई सफाई नहीं मांगी गई, न नोटिस दिया गया। सीधे कार्रवाई कर दी गई।” अब्दुल्ला रामपुर की स्वार सीट से एसपी विधायक हैं।

“इससे पहले 2014 में भी आज़म साहब पर ऐसी ही कार्रवाई की गई थी। मायावती जी और आज़म जी पर कार्रवाई के साथ योगी जी पर बैन दिखावे के लिए लगाया गया है। जयाप्रदा कहती हैं कि मैं दानव का अंत करने जा रही हूं। उसका कोई संज्ञान नहीं लिया जाता है।”

– फारुख अब्दुल्लाह

निर्वाचन आयोग ने जयाप्रदा के बारे में रविवार को दिये गये खान के आपत्तिजनक बयान को चुनाव आचार संहिता उल्लंघन माना और कड़ी फटकार लगायी। साथ ही अगले तीन दिन तक प्रचार करने से रोक दिया है। यह दूसरा मौका है जब आजम खान को आयोग द्वारा प्रचार करने से प्रतिबंधित किया गया हो।
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ट्विटर पर कहा, ‘‘ आजम खान का जया प्रदा के खिलाफ दिया गया बेहूदा बयान ना सिर्फ उनका बल्कि देश की करोड़ों मांओं और बहनों का अपमान है। यह देश की महाशक्ति (महिला शक्ति) का तिरस्कार है।’’

Related posts

पाकिस्तान: तेल टैंकर पलटने से हुआ विस्फोट, 125 की मौत

Pradeep sharma

योगी आदित्यनाथ ने किया मुखबिर योजना लॉन्च

Srishti vishwakarma

खेल और विकास सहित भारत और इंडोनेशिया के बीच हुए तीन समझौते

Rahul srivastava