Uncategorized मनोरंजन

फिल्म ‘अंधाधुन’से चीन में आयुष्मान खुराना की कमाई 200 करोड़ से पार

ayushman khurana actor फिल्म ‘अंधाधुन’से चीन में आयुष्मान खुराना की कमाई 200 करोड़ से पार

नई दिल्ली। ‘अंधाधुन’ स्टार आयुष्मान खुराना चीन में फिल्म की 200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई से खुश हैं और उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि उनके लिए हमेशा ‘यादगार’ रहेगी। श्रीराम राघवन के निर्देशन वाली थ्रिलर ड्रामा फिल्म में आयुष्मान, तब्बू और राधिका आप्टे हैं। चीन में यह फिल्म ‘पियानो प्लेयर’ के नाम से तीन अप्रैल को रिलीज हुई थी। आयुष्मान ने एक बयान में कहा, ‘‘बतौर कलाकार यह देखना हमेशा संतोषजनक होता है कि किसी फिल्म को ना केवल दर्शकों की तारीफें मिल रही है बल्कि वह बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल कर रही है। मैं सबसे पहले भारत और अब चीन में ‘अंधाधुन’ को मिल रही शानदार प्रतिक्रिया से रोमांचित हूं।’’
अभिनेता ने कहा कि फिल्म की उपलब्धि ने इस बात में उनका विश्वास फिर से पैदा कर दिया है कि ‘‘यूनिवर्सल कहानियां हमेशा बड़े पैमाने तक जनता तक पहुंचेगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह देखना पूरी तरह से अद्भुत है कि चीन में अंधाधुन किस तरह से चल रही है और देश में 200 करोड़ रुपये की उपलब्धि मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से हमेशा यादगार रहेगी।’’
निर्माताओं के अनुसार ‘दंगल‘, ‘सीक्रेट सुपरस्टार’, ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘हिंदी मीडियम’ के बाद 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली यह पांचवी फिल्म है। राघवन ने एक बयान में कहा, ‘‘हमें नहीं पता था कि एक छोटे से प्रयोग के तौर पर बनाई गई फिल्म इतना लंबा सफर तय करेगी।’’ फिल्म अक्टूबर 2018 को भारत में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए की कमाई करने में कामयाब रही थी।

Related posts

एम्स के गुस्साए छात्रों ने जेपी नड्डा पर फेंकी स्याई

shipra saxena

निरहुआ रिक्शावाला आजमगढ़ से करेगा नामांकन, भाजपा कार्यकर्ता रिक्शा चालक के पीछे करेंगे हुल्लड़बाजी

bharatkhabar

कविता भरतिया के लिए रैंप पर उतरी टिस्टा चोपड़ा

shipra saxena