featured यूपी

आयुष फार्मासिस्ट संघ ने मुख्यमंत्री से लगायी गुहार

afs आयुष फार्मासिस्ट संघ ने मुख्यमंत्री से लगायी गुहार

लखनऊ। आयुष फार्मासिस्ट संघ ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर रिक्त पदों पर बेरोजगार फार्मासिस्टों को नौंकरी देने की अपील की है।

बताया जा रहा है कि 21 वर्षों से आयुर्वेदिक यूनानी फार्मासिस्टों के लिए कोई भी विभागीय विज्ञापन जारी नहीं हुआ। इसकी वजह से फर्मासिस्ट आक्रोशित है। संघ का कहना है कि विभाग द्वारा अंतिम बार साल 2000 में विज्ञापन प्रकाशित हुआ था, यह विज्ञापन उच्च न्यायलय के आदेश पर 2014 में कुछ पदों पर नियुक्ति हुयी थी, बाकी बचे हज़ारों फार्मासिस्ट आज भी बेरोज़गार हैं।

आयुष फार्मासिस्ट संघ के मुताबिक परीक्षा परिणाम आने एवं अभिलेख परीक्षण के बाद भी अभी तक होमियोपैथीक फार्मासिस्टों की नियुक्ति नहीं मिली है। यह हाल तब है जब विभाग में 50 प्रतिशत पद खाली पड़े हैं।

उच्च नयायालय के आदेश के बाद भी नहीं हुयी भर्ती

उच्च न्यायलय की लखनऊ खंडपीठ ने 2 माह के भीतर आयुर्वेदिक,यूनानी नर्सेज़ की नियुक्ति के आदेश दिये थे। उसके बाद भी विभागीय असक्रियता के कारण आजतक आयुर्वेदिक,यूनानी नर्सेज़ की नियुक्ति नहीं हो सकी है।

इन्हीं सब बातों को लेकर आयुष फार्मासिस्ट संघ् ने मुख्मंत्री को पत्र लिख गुहार लगायी है।

Related posts

अंतिम विदाई के वक्त याद आया शहीद का फेसबुक पोस्ट, सभी लोग हुए भावुक

Pradeep sharma

जेडीयू नेता केसी त्यागी बोले बीजेपी के साथ थे ज्यादा सहज

Arun Prakash

बिहार पुलिस में फायरमैन की बंपर भर्ती, केंद्रीय चयन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल, बिहार ने जारी किया नोटिफिकेशन

Aman Sharma