featured उत्तराखंड

हल्द्वानी: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जरूरतमंदों तक पहुंचाई जा रही आयुष किट

WhatsApp Image 2021 06 17 at 14.34.40 1 हल्द्वानी: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जरूरतमंदों तक पहुंचाई जा रही आयुष किट

ankit हल्द्वानी: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जरूरतमंदों तक पहुंचाई जा रही आयुष किटअंकित साह, संवाददाता

कोरोना-संक्रमण न फैले इसको लेकर लगातार जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जरूरतमंदों की मदद करने के लिए भी लोग आगे आ रहे हैं। इसी क्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा आयुष किट जरूरतमंदों तक पहुंचाई जा रही है।

‘आयुष किट जरूरतमंदों तक पहुंच रही’

आयुष किट लोगों तक पहुंचे इसको लेकर सरकार की ओर से भाजपा के मंडल कार्यकर्ताओं तक आयुष किट पहुंचाई गई। ताकि ये जरूरतमंद लोगों को पहुंच सके। वहीं भाजपा नगर अध्यक्ष महिला मोर्चा उत्तरी मंडल दीप्ति चुफाल ने कहा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जरूरतमंद लोगों के लिए आयुष किट दी गई है जिसको हम जरूरतमंद लोगों तक पहुंचा रहे हैं।

‘लोगों को किया जा रहा जागरूक’

उन्होने कहा कि हर मंडल को किट दी गई है, जिसमें 100 पैकेट हैं। वहीं जरूरतमंद लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके इसको लेकर हम जागरूक भी कर रहे हैं। साथ ही जरूरतमंद लोगों को आयुष किट के साथ मास्क और सैनिटाइजर भी दिया जा रहा है। जो मंडल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जरूरतमंद लोगों तक पहुंचा रहे हैं।

‘सरकार लगातार कर रही प्रयास’

उन्होने आगे कहा कि कोरोना संक्रमण अब और ज्यादा ना फैले इसको लेकर सरकार की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। तीसरी लहर को देखते हुए सरकार लगातार स्वास्थ सुविधाओं पर नजर रख रही है। साथ ही अस्पतालों में बेड से लेकर जरुरतमदों को राहत सामग्री पहुंचाने तक का काम जोरों पर है।

Related posts

टेलीकॉम सेक्टर में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच भारती एयरटेल ने एक नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान किया पेश

Rani Naqvi

RCB vs SRH : युवराज की धुआंधार पारी से सनराईजर्स की बल्ले-बल्ले

Anuradha Singh

पर्यटकों की सुविधा के लिए उत्तराखंड सरकार ने तय की नई योजना

Vijay Shrer