featured राजस्थान

राजस्थान के जयपुर में कोरोना के मरीजों पर किया जा रहा आयुर्वेदिक दवाओं का परीक्षण

corona 1 राजस्थान के जयपुर में कोरोना के मरीजों पर किया जा रहा आयुर्वेदिक दवाओं का परीक्षण

कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने के लिए दुनियाभर के वैज्ञानिक लगे हुए हैं। फिर चाहे वो भारत के वैज्ञानिक हो या विदेशों के वैज्ञानिक सभी की यही कोशिश है कि जल्द से जल्द इस वायरस की वैक्सीन मिल जाए।

जयपुर। कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने के लिए दुनियाभर के वैज्ञानिक लगे हुए हैं। फिर चाहे वो भारत के वैज्ञानिक हो या विदेशों के वैज्ञानिक सभी की यही कोशिश है कि जल्द से जल्द इस वायरस की वैक्सीन मिल जाए। लेकिन फिलहाल हर देश इसमें विफल है। कई देशों की कंपनियां वैक्सीन के बेहद करीब पहुंचने का दावा कर रही हैष लेकिन अभी तक किसी भी देश को इसमें पूरी तरह से कामयाबी नहीं मिली है। इस सब के बीच भारत में आयुर्वेद की दवाओं का कोरोना के पॉजिटिव मरीजों पर ट्रायल शुरू किया गया है। राजस्थान के जयपुर में कोरोना के मरीजों पर आयुर्वेदिक दवाओं का परीक्षण किया जा रहा है।

बता दें कि जयपुर के रामगंज में 12000 मरीजों पर आयुर्वेद की दवा का परिक्षण शुरू किया गया है। आयुष मंत्रालय ने इससे संबधित 4 दवाईयां बनाई है। जिसमें से एक को आयुष 64 नाम दिया गया है। इस दवा को लेकर आयुष मंत्रालय ज्यादा खुश है। वहीं जयपुर के आयुर्वेदी संस्था जयपुर ने कोरोना के मरीजों पर इसका परिक्षण शुरू कर दिया है। इसका परिक्षण कोरोना के पहली स्टेज के मरीजों पर किया जा रहा है। आयुर्वेद संस्थान के निदेशक संजीव शर्मा ने बताया कि इस दवा को पहले मलेरिया के मरीजों को दी जाती थी। जिसके बाद इसमें कुछ बदलाव करके इस दवा को कोरोना के मरीजों को दिया जा रहा है।

https://www.bharatkhabar.com/corona-figures-are-now-frightening-in-the-country/

साथ ही उन्होंने बताया कि इसका अध्यन क्लिनिकल रिसर्च ऑर्गनाइजेशन के सहयोग से किया जा रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि इसके रिजल्ट सामने आने में 3 से 4 महीने लग जाएंगे। इसके अलावा 12000 लोगों को लेकर आयुर्वेदिक दवा संशमनी बूटी के इम्यूनिटी बूस्टर का ट्रायल भी शुरू किया गया है। रामगंज जैसे कंटेनमेंट एरिया के लोगों को इस दवा की दो-दो गोलियां सुबह-शाम खिलाई जा रही हैं। 45 दिन बाद परिणाम का अध्ययन किया जाएगा।

Related posts

इरोम शर्मिला 16 साल बाद आज तोड़ेंगी अनशन

bharatkhabar

क्या धरती को तबाह कर देंगे ये 3 बड़े उल्का पिंड?

Rozy Ali

बहराइच के एक गोदाम में लगी भीषण आग, 50 लाख का सामान जलकर खाक!

Aditya Mishra