बिज़नेस

एक्सिस बैंक ने जारी किए तिमाही नतीजे, एनपीए बढ़ा, मुनाफा गिरा

AXIS BANK एक्सिस बैंक ने जारी किए तिमाही नतीजे, एनपीए बढ़ा, मुनाफा गिरा

मुंबई। एक्सिस बैंक ने वित्तीय वर्ष 2016-17 की अक्टूबर-दिसम्बर तिमाही के नतीजे जारी किए। बैंक ने स्वीकारा कि नॉन पर्फामिंग एसेस्ट्स (एनपीए) बढ़कर 5.22 फीसदी हो गया है। साथ ही मुनाफा 73.4 फीसदी गिरकर 579.6 करोड़ हो गया। गुरुवार को जारी वित्तीय वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही के आंकड़े जारी करते हुए बैंक ने स्वीकारा कि बैंक का एनपीए जुलाई-सितम्बर, 2016 की तिमाही में 4.17 फीसदी से बढ़कर 31 दिसम्बर, 2016 को खत्म तीसरी तिमाही में 5.22 फीसदी हो गया है।

AXIS BANK एक्सिस बैंक ने जारी किए तिमाही नतीजे, एनपीए बढ़ा, मुनाफा गिरा

एनपीए वह कर्ज होता है, जिनके वापस मिलने की संभावना कम होती है या वह किसी कानूूनी प्रक्रिया में उलझ जाते हैं। इस तरह एक्सिस बैंक का एनपीए 20 हजार करोड़ रुपये के स्तर को पार गया। वैसे बैंक की ब्याज आय 4.1 फीसदी बढ़ी। बैंक ने अन्य स्त्रोतों से कमाई में 45 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है।

बैंक प्रबंधन ने बताया कि 30 सितम्बर, 2016 तक घरेलू बाजार में एक्सिस बैंक की 3106 शाखाएं हो गई। वहीं बैंक के 13448 एटीएम उपलब्ध हैं। 31 मार्च, 2016 पर खत्म वित्तीय वर्ष में बैंक के कुल वित्तीय संसाधन 5 लाख 25 हजार 468 करोड़ रुपये थे।

Related posts

टेलीनॉर इंडिया को खरीदेगी दूरसंचार कंपनी एयरटेल

shipra saxena

सरकार ने सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत हर महीने बढ़ाने की घोषणा की

Rani Naqvi

पीएमसी बैंक पंजाब में संचालित पीएससीबी, डीसीसीबी से जुड़ा नहीं है

Trinath Mishra