Breaking News featured उत्तराखंड राज्य

अवैध प्लाटिंग पर प्राधिकरण का प्रहार जारी, अब यहां की कार्यवाही

WhatsApp Image 2018 03 28 at 4.48.08 PM अवैध प्लाटिंग पर प्राधिकरण का प्रहार जारी, अब यहां की कार्यवाही

हरिद्वार। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण का  हथौड़ा अवैध प्लाटिंग पर चलना लगातार जारी है। इसी क्रम में प्राधिकरण ने अवैध रूप से किए जा रहे निर्माण पर कार्यवाही करते हुए अलग-अलग तीन स्थलों पर सीलिंग की कार्यवाही को अंजाम दिया। सर्वप्रथम हरिद्वार के बाई पास रोड़ पर अनिल कुमार द्वारा बनाए गए अवैध निर्माण के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उसे तत्काल प्रभार से सील कर दिया।  इसके साथ ही रिलांयस कम्पनी द्वारा राजेश्वरी काॅलोनी बंजारावाला में अवैध रूप से लगाए गयए टवार के खिलाफ प्राधिकरण  ने वाद संख्या सी0-0078/एस0-02/2018 के तहत कार्यवाही करते हुए उसे सील कर दिया।WhatsApp Image 2018 03 28 at 4.48.08 PM अवैध प्लाटिंग पर प्राधिकरण का प्रहार जारी, अब यहां की कार्यवाही

इसके अलावादेवेन्द्र सिंह सूरी द्वारा रेस कोर्स चैक में अवैध रूप से लगाए गए रिलांयस जीओ के टावर के खिलाफ मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने वाद संख्या सी0-0033/एस0-01/2018 के तहत कार्यवाही करते हुए सील कर दिया। इस दौरान हंगामे की स्थिती के चलते भारी पुलिस बल को तैनात किया गया था। तीनों सीलिंग की कार्यवाही में प्राधिकरण के सहायक अभियन्ता श्री मनोज कुमार जोशी, अवर अभियन्ता श्री प्रेम पाल सिंह, व सुपरवाईजर प्रेम लाल पैन्यूली व लीलाधर जाशी उपस्थित थे।

Related posts

लखनऊ आने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, कल से यह 4 ट्रेने फिर दौड़ेंगी पटरी पर

Shailendra Singh

सावधानी हटी, दुर्घटना घटी, पिकअप वैन ने बस को मारी टक्कर, बस पलटी, 7 की मौत

Pritu Raj

मेरठ में राष्ट्रोदय का आयोजन, भागवत बोले कट्टर हिंदुत्व का अर्थ उदारता

Vijay Shrer