खेल Breaking News featured

चौथा वन डे मैच: ऑस्ट्रेलिया ने की बेहतरीन शुरूआत

Fourth ODI match चौथा वन डे मैच: ऑस्ट्रेलिया ने की बेहतरीन शुरूआत

नई दिल्ली। लगातार एक के बाद एक वन डे मैच में हार के बाद आज के मैच को लेकर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में खासा बदलाव किया है। मैक्सवेल की जगह मैथ्डू वेड और आगर की जगह जैम्पा को टीम में जगह दी है। वहीं जीत के रथ पर सवार टीम इंडिया ने मैच में कुलदीप यादव, बुमराह और भुवनेश्वर को आराम देते हुए उनकी जगह पर उमेश कुमार, मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया है। भारत के खिलाफ 3 वन डे मैच हार चुकी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरूआत चौथे वन डे मैच में बढिया रही है। अभी तक 50 ओवरों के मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 5 विकेट खोकर 334 रन बना लिए है। भारत की ओर से उमेश यादव ने शानदार गेंदबाजी कर 4 विकेट लिए हैं।

Fourth ODI match चौथा वन डे मैच: ऑस्ट्रेलिया ने की बेहतरीन शुरूआत

इसके पहले टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 231 रनों तक अपना एक भी विकेट नहीं गिरने दिया इसके बाद पहला विकेट गिरा इसके बाद एक के बाद एक विकेट की झड़ी लग गई और सारी टीम 5 विकेट पर 334 रनों पर सिमट गई। मैच में ओपनिंग जोड़ी के तौर पर भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने सबसे बड़ी साझेदारी के तौर पर 231 रनों की साझेदारी की है। मैच में डेविड वार्नर ने 124 और फिंच ने 94 रनों का योगदान दिया है।

इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रविस हेड ने 29, कप्तान स्टीव स्मिथ ने 3 , हैंड्सकांब ने 43 रनों और स्टोनिक ने 15 रनों का योगदान दिया । ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैथ्यू वेड नाबाद 3 रन बनाकर पवैलियन लौटे। भारत की ओर से उमेश यादव ने 4 विकेट लिए और केदार जाधव ने 1 विकेट हासिल किया। हांलाकि ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने एक बड़ा लक्ष्य दिया है। लेकिन भारतीय टीम इस वक्त पूरी तरह से लय में है। अब देखना है कि दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया का गेंदबाजी अटैक भारत के विजय अभियान को रोक पाता है या नहीं।

Related posts

कोरोना से परेशान भारत की हम मदद करने को तैयार- चीन

pratiyush chaubey

हरियाणा: सीएम खट्टर के बयान पर विवाद, कांग्रेस ने की सीएम से माफी की मांग

mahesh yadav

UP Budget 2023 : योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार ने पेश किया 2.0 का दूसरा बजट

Rahul