featured दुनिया

ऑस्ट्रेलिया में 9 साल की बच्ची के राष्ट्रगान पर खड़ा न होना पर नेताओं ने की स्कूल से निकालने की मांग

ऑस्ट्रेलिया में 9 साल की बच्ची के राष्ट्रगान पर खड़ा न होना पर नेताओं ने की स्कूल से निकालने की मांग

नई दिल्ली:ऑस्ट्रेलिया में एक 9 साल की बच्ची के राष्ट्रगान में खड़ा न होना वहां के नेताओं को इतना नागवार गुजरा की उन्होंने बच्ची के बारे में भला बुरा तो कहा कि साथ ही यह भी कहा कि उसे स्कूल से निकाल दिया जाना चाहिए।

 

australia ऑस्ट्रेलिया में 9 साल की बच्ची के राष्ट्रगान पर खड़ा न होना पर नेताओं ने की स्कूल से निकालने की मांग

 

ये भी पढें:

 

उत्तराखंडःसंस्कृत शिक्षा मंत्री ने सचिव संघ की नवीन कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराई
उत्तराखंडः 4730 अवैध अतिक्रमणों का ध्वस्तीकरण, 8518 का चिन्हीकरण व 136 की सीलिंग हुई

देश के क्वींसलैंड की रहने वाली हार्पर नीलसन का कहना है कि उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि राष्ट्रगान में देश के मूल निवासियों का अपमान किया गया है। जो कि उसे अच्छा नहीं लगा। हार्पर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि राष्ट्रगान का टाइटल एडवांस ऑस्ट्रेलिया फेयर टाइटल है। उसने कहा कि इसमें कहा गया है कि सभी लोग खुशी मनाएं क्योंकि वह आजाद और जवान हैं।

 

उसने बताया कि इसमें एडवांस का मतलब श्वेत लोगों से है। इसमें देश के मूल निवासियों को भुला दिया गया है, जो कि 50 हजार साल पहले देश के निवासी हुआ करते थे। बता दें ऑस्ट्रेलिया के मूल निवासी कुल आबादी का महज 2 फीसदी ही हैं।

 

देश के दक्षिणपंथी सीनेटर की नेता पॉलीन हेन्सन का कहना है कि देशभर के स्कूल बच्चों का ब्रेन वॉश कर रहे हैं और बच्ची को स्कूल से बाहर कर देना चाहिए। वह गलत रास्ते पर है जिसके लिए उसके माता पिता जिम्मेदार हैं। उन्होंन कहा कि राष्ट्रगान में पूरे देश की बात की गई है जिसका हिस्सा सभी लोग हैं। ऐसा ही कुछ देश के बाकी नेताओं ने भी कहा। किसी ने स्कूल को गलत बताया तो किसी ने उसके माता पिता को।

 

ये भी पढें:

 

उत्तराखंडः वित्त मंत्री प्रकाश पन्त ने “डिजास्टर रिस्क एसेसमेंट डाटा बेस’’ लांच किया
उत्तराखंडः जिला चिकित्सालय में वरिष्ठ फिजीशियन की नियुक्ति पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया

 

By: Ritu Raj

Related posts

राजस्थान से ट्रकों में भरकर लाए जा रहे हैं राम मंदिर निर्माण के लिए पत्थर

mahesh yadav

Coronavirus India Update: बीतें 24 घंटे में कोरोना के 25,920 नए केस, 492 मौतें, संक्रमण दर 2.07%

Neetu Rajbhar

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने बनाया लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर, जानें खासियत

Trinath Mishra