Breaking News featured खेल

स्टीव ओकीफ के सामने पस्त हुई भारतीय टीम, 333 रनाें से मिली करारी हार

test 2 स्टीव ओकीफ के सामने पस्त हुई भारतीय टीम, 333 रनाें से मिली करारी हार

पुणे। स्टीव ओकीफ की धारदार गेंदबाजी के बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहले टेस्ट मैच में करारी शिकस्त देते हुए 333 रनों से हरा दिया है। चौथी पारी में विशाल 441 रनों का पीछा करते हुए भारतीय टीम महज 107 रनों पर सिमट गई। इस हार के साथ भारत का 19 टेस्ट मैचों में लगातार जीत का सिलसिला टूट गया है। आपको बता दें कि कप्तान के तौर पर विराट कोहली की स्वदेश में यह पहली हार है।

test 2 स्टीव ओकीफ के सामने पस्त हुई भारतीय टीम, 333 रनाें से मिली करारी हार

महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच के तीसरे ही दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहले टेस्ट मैच में हार का स्वाद चखा दिया है। भारतीय टीम लगातार दोनों पारियां में 110 रनों के भीतर आउट हुई है। आपको बता दें कि  2012 के बाद ये घरेलू पिच पर भारत की पहली हार है।

इससे पहले भारत ने दिन के पहले सत्र में आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 285 रनों पर समाप्त कर दी थी। इसके बाद दूसरे सत्र में अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी मेजबान टीम को 10 के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। पहली पारी में भारत का बोरिया बिस्तर बांधने वाले ओकीफ ने सलामी बल्लेबाज मुरली विजय (2) को पगबाधा आउट कर दिया। टीम के खाते में छह रन ही जुड़े थे कि दूसरे सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (10) को नाथन लॉयन ने अपना शिकार बनाया। कप्तान विराट कोहली (13) पर एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी आ गई थी। लेकिन कप्तान इस बार टीम को संकट से बाहर निकाल नहीं सके। ओकीफ की गेंद को छोड़ने के चक्कर में कोहली अपनी गिल्लियां उखड़वा बैठे। कोहली 47 के कुल स्कोर पर आउट हुए। पुजारा और अंजिक्य रहाणे की जोड़ी जमती दिख रही थी। लेकिन रहाणे ओकीफ की गेंद को कवर्स के पास से सीमारेखा के पार भेजने के चक्कर में लॉयन के हाथों लपके गए।

Related posts

बढ़ गए प्लेटफॉर्म टिकट के दाम, जानिए क्या है नया बदलाव

Aditya Mishra

भारत के अगले चीफ जस्टिस के तौर पर पदभार संभालेंगे जस्टिस शरद अरविंद बोबड़े

Rani Naqvi

कानपुर: आज भी बिकरू गांव में जिंदा है विकास दुबे का भूत, ये है खौफ की वजह!

Shailendra Singh