Breaking News खेल

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: फाइनल की तरह भिड़ेंगी दोनों टीमें

team india 4 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: फाइनल की तरह भिड़ेंगी दोनों टीमें

नई दिल्ली। लगातार विजय के रथ पर सवार टीम इंडिया को चौथे वनडे में 21 रन से मिली हार और टीम का एक पायदान रैंक से नीचे आना टीम इंडिया के साथ कप्तान विराट कोहली को जरूर अखरा होगा। अभी तक 3 मैचों में लगातार ऑस्ट्रेलिया पर जीत रही टीम इंडिया के लिए चौथा वन डे भारी साबित हो गया। चौथे वनडे में अपनी लय में दिखी टीम ऑस्ट्रेलिया ने 300 के पार का स्कोर दे कर टीम इंडिया के साथ ये बता दिया कि टीम ऑस्ट्रेलिया अब लय में आ चुकी है। लेकिन टीम इंडिया अब अपने अंतिम वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराने के इरादे से रविवार को उतरेगी।

team india 4 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: फाइनल की तरह भिड़ेंगी दोनों टीमें

लगातार 9 मैचों में मिली जीत के बाद अचानक ही एक हार ने टीम इंडिया को बड़ा झटका दिया है। हांलाकि इस मैच में भारत के तीन गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। जिसमें मोहम्मद शमी, उमेश यादव और अक्षर पटेल काफी मंहगे साबित हुए थे। अब कोहली इन खिलाड़ियों को आराम देकर इनकी जगह रिजर्व गेंदबाजों को मौका दे सकते हैं। हांलाकि टीम प्रबंधन हार के बार अब कप्तान कोहली के साथ नई रणनीति पर काम कर रहा है। टीम प्रबंधन का मानना है कि अंतिम वन डे मैच को जीत कर सीरीज का अंत किया जाए।फिलहाल आने वाले रविवार को लेकर दोनों ही टीमों ने नेट पर जमकर पसीना बहाया है। दोनों ही टीमें अपने अन्तिम वनडे मैच को फाइनल की तरह से देख रही हैं।

अन्तिम वन डे लिए मौजूदा टीम
भारत-विराट कोहली ( कप्तान ), रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमरा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, लोकेश राहुल।

आस्ट्रेलिया-स्टीव स्मिथ ( कप्तान), डेविड वार्नर, हिल्टन कार्टराइट, ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, एश्टोन एगर, केन रिचर्डसन, पैट कमिंस, नाथन कूल्टर नाइल, आरोन फिंच, पीटर हैंडस्कांब, जेम्स फाकनेर, एडम जाम्पा।

Related posts

पेट्रोल और डीजल के दामों में फिर हुआ इजाफा

bharatkhabar

मोहन भागवत ने कहा : कुछ लोग छोटे मुद्दों को बड़ा बना रहे हैं

bharatkhabar

मेरे पसंदीदा कप्तान हैं कोहली : गांगुली

bharatkhabar