बिज़नेस

जनिए: क्यों लगाया ऑस्ट्रेलिया ने एप्पल पर 45 करोड़ रुपए का जुर्माना

apple जनिए: क्यों लगाया ऑस्ट्रेलिया ने एप्पल पर 45 करोड़ रुपए का जुर्माना

कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया की संघीय अदालत ने एप्पल पर उपभोक्ताओं को भ्रमित करने के लिए 6.6 मिलियन डॉलर यानी करीब 45 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। ऑस्ट्रेलियाई कम्पटीशन एंड कंज्यूमर कमीशन (एसीसीसी) सैकड़ों उपभोक्ताओं की शिकायत की जांच के बाद ये मामला अदालत लेकर गया था। शिकायत में कहा गया था कि फरवरी 2015 और फरवरी 2016 के बीच खरीदे गए आईफोन और आईपैड में गड़बड़ी आने पर एपल ने इन्हें रिपेयर करने से इनकार कर दिया था। कंपनी ने भी इसे स्वीकार किया है।

 

apple जनिए: क्यों लगाया ऑस्ट्रेलिया ने एप्पल पर 45 करोड़ रुपए का जुर्माना

बता दें कि कोर्ट ने कहा कि अगर उत्पाद में किसी तरह की गड़बड़ी है तो ऑस्ट्रेलिया के उपभोक्ता कानून के मुताबिक उपभोक्ताओं को कानूनी तौर पर उसके सुधार या बदलाव का हक है। कुछ मामलों में उत्पाद की कीमत भी अदा करनी होती है। एपल ने कोर्ट में तर्क दिया कि उपभोक्ताओं के उत्पादों को पहले से ही थर्ड पार्टी ने रिपेयर किया था, इस स्थिति में हमने रिपेयर से इनकार कर दिया।

प्रभावित उपभोक्ताओं को हर्जाना देना शुरू

वहीं ऑस्ट्रेलियाई एफे न्यूज के मुताबिक, 275 उपभोक्ताओं ने एप्पल से खरीदे गए उत्पादों में एरर 53 आने की शिकायत की थी। हालांकि, एपल के नए आईओएस डाउनलोड करने के बाद कुछ आईपैड और आईफोन में आई तकनीकी खराबी दूर हो गई थी। हालांकि, इस मामले की जांच के बाद एपल ने प्रभावित उपभोक्ताओं को हर्जाना देने का कार्यक्रम शुरू किया है।

Related posts

भारत के इस बड़े उद्योगपति ने सिर्फ 7 दिन में खोए 12 अरब डॉलर, जानिए कैसे

Aditya Mishra

निजी खर्चों को मेंटेन करने के लिए बजाज फिनसर्व से लें Personal Loan

Trinath Mishra

आरबीआई का मोबाइल एप हुआ लाॅन्च

Anuradha Singh