featured खेल

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी-20 में भारत को हराया, तीन मैचों में 1-1 की बराबरी

t-20

गुवाहाटी। बेहरेनड्रॉफ ने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को दूसरे टी-20 मैच में भारत को 8 विकेट से हराकर तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला में 1-1 की बराबरी कर ली। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 118 रनों पर सिमट गई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 15.3.ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 122 लक्ष्य हासिल कर लिया। बता दें कि पहले टी-20 में भारत ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी।

t-20
t-20

बता दें कि 119 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही। कंगारू कप्तान डेविड वार्नर का बल्ला दूसरे मुकाबले में नहीं चला और वो 2 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर कैच आउट हुए। वार्नर का कैच विराट कोहली ने पकड़ा। एरोन फिंच भी इस मुकाबले में मायूस कर गए। 13 रन के कुल स्कोर पर वो 8 रन बनाकर भुवी की शिकार बने। फिंच का कैच कप्तान विराट ने पकड़ा। इसके बाद हेड और हेनरिक्स ने ऑस्ट्रेलिया को आसान जीत दिलायी। इन दोनों के बीच 109 रनों की साझेदारी हुई। हेड ने नाबाद 48 और हेनरिक्स ने नाबाद 62 रन की पारी खेली।

वहीं इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बेहरेनड्रॉफ ने भारत की शुरुआत बिगाड़ते हुए तीन विकेट झटके। उन्होंने पहले ही ओवर में रोहित शर्मा (8) को एलबीडब्ल्यू किया। उन्होंने इसी ओवरर की अंतिम गेंद पर विराट कोहली (0) को अपनी ही गेंद पर लपका। भारत अभी इस सदमे से उबरा भी नहीं था कि बेहरेनड्रॉफ ने अपने अगले ओवरर में मनीष पांडे (6) को विकेटकीपर टिम पैन के हाथों झिलवाया और भारत 16 रनों पर 3 विकेट खोकर संघर्ष करने लगा। अब उम्मीदें शिखर धवन पर टिक गई थी, लेकिन वे मात्र 2 रन बनाकर बेहरेनड्रॉफ की गेंद को हवा में खेल बैठे और वॉर्नर ने पीछे की तरफ दौड़ते हुए डाइव लगाकर शानदार कैच लपका।

साथ ही स्पिनर एडम जाम्पा ने महेंद्रसिंह धोनी (13) को ललचाया और विकेटकीपर पैन ने उन्हें स्टम्पिंग कर दिया। अब केदार पर जिम्मेदारी आ गई थी, लेकिन वे 23 रन बनाकर जाम्पा की गुगली पर बोल्ड हुए। भुवी ने नाइल की शॉर्ट गेंद पर हैनरिक्स को कैच थमाया। 70 रनों पर 7 विकेट की नाजुक स्थिति के बाद हार्दिक पांड्‍या (25) ने कुलदीप यादव के साथ आठवें विकेट के लिए 33 रनों की भागीदारी कर स्कोर को सम्मानजनक बनाया। स्टोनिस ने पांड्‍या को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। बुमराह 7 रन बनाकर रन आउट हुए जबकि कुलदीप (16) को एंड्रयू टाई ने पारी की अंतिम गेंद पर आउट किया। बेहरेनड्रॉफ ने 21 रनों पर 4 विकेट लिए जबकि जाम्पा ने 19 रनों पर 2 विकेट झटके। श्रृंखला का तीसरा और आखिरी टी-20 मैच 13 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जायेगा।

Related posts

उत्तर प्रदेश: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बनेगी दुनिया की सबसे लंबी पेंटिंग, कोकरी कांड में शहीद जवानों को होगी समर्पित

Neetu Rajbhar

शीला हैं अनुभवी, उनके दिल में है कांग्रेस: राहुल

bharatkhabar

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए लॉक डाउन के साथ पूरे राज्य में नाकेबंदी, वाहनों को रोका जा रहा

Rahul srivastava