दुनिया

ऑस्ट्रेलिया ने भी रूस के दो राजनयिकों को देश से निकाला

rusian ऑस्ट्रेलिया ने भी रूस के दो राजनयिकों को देश से निकाला

सिडनी। अमेरिका के बाद अब आस्ट्रेलिया ने भी मंगलवार को रूस के दो राजनयिकों को देश से निकालने की प्रक्रिया में लग गया है | इससे पूर्व सोमवार को देर शाम अमेरिका ने 60 रूसी राजनयिकों को देश छोड़ने का आदेश दिया था।

rusian ऑस्ट्रेलिया ने भी रूस के दो राजनयिकों को देश से निकाला

बता दें कि डबल जासूस सर्गेई स्क्रिपल पर ब्रिटेन में रासायनिक हमले के मामले में रूस के खिलाफ अमेरिका समेत दुनिया के कई बड़े देश एकजुट हो गए हैं जिसके कारण इस तरह की कार्रवाई हो रही है | मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आस्ट्रेलिया सरकार ने जाँच में पाया है कि वहां के भी दो रुसी राजनयिक इस मामले में संलिप्त पाए गए है |

Related posts

न्यूयॉर्क में मनाया गया ”नो पैंट्स डे” फेस्टिवल, हजारों युवा बिना पैंट के सड़को पर निकले

Breaking News

अमेरिका से बोला रूस- पुतिन का अपमान बर्दाश्त नहीं

rituraj

आतंक का बादशाह दहशत में, महिलाओं के कपड़ों में भागते दिखे आतंकी

Rahul srivastava